जब शाहरुख खान से कोई सवाल नहीं तो शाहिद से क्यों?
शाहिद कपूर के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' की जबरदस्त कामयाबी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शाहिद की डिमांड काफी बढ़ गई है। लेकिन इस फिल्म में अपने किरदार की वजह से शाहिद को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। इसमें कुछ लोगों को फिल्म में लड़कियों के प्रति उनका रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया। अब इस बात पर शाहिद ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली, प्रीति अत्री। देवदास को जब इश्क में नाकामियाबी मिलती है, तब वो शराब का सहारा लेता है और खुद को बरबाद करने की राह पर चल पड़ा था। कुछ ऐसा ही हाल 'कबीर सिंह' के लीड कैरेक्टर कबीर का भी होता है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने हर किसी का दिल जीता। जब वो प्रीति से शादी करने में असफल रहता है, तो खुद को दिन-रात शराब, ड्रग्स और सिगरेट के नशे में डुबा देता है। इतनी ही नहीं, पेशे से सर्जन कबीर इस हालत में लोगों की सर्जरी भी करता है।

इस फिल्म में शाहिद के किरदार की कई जगह काफी आलोचना भी हुई। क्योंकि इस फिल्म में शाहिद यानि कबीर का किरदार बेहद गुस्सैल है। मात्र कुछ ही सेकंड्स में वो अपना आपा खो देता है। कॉलेज में उसकी धाक है और सभी उससे डरते हैं, लेकिन बावजूद इसके पढ़ाई में वह टॉपर हैं, पर शराब और लड़कियां उसकी कमजोरी हैं।

शाहिद ने अपने एक इंटरवि्यू में बताया था कि 'कबीर सिंह' का किरदार निभाना उनके लिए आसाना नहीं था। जब शाहिद से पूछा गया कि फिल्म में क्या कोई ऐसे सीन थे जिनकी वजह से उन्हे असहजता महसूस हुई, तो इसपर शाहिद ने कहा 'कि जब 'बाजीगर' में शाहरुख खान शिल्पा शेट्टी को बिल्डिंग से धक्का देता है तो, लोग बहुत खुश होते हैं। जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'संजू' में सोनम के गले में मंगलसूत्र के बदले टॉयलेट सीट पहना देता है, इतना ही नहीं 300 लड़कियों के साथ अफेयर की बातें बताता हैं। इस पर भी लोग मजे लेते हैं, और रणबीर को इसके लिए सारे अवॉर्ड भी मिल जाते हैं, तब क्यों किसी को दिक्कत नहीं हुई।' इतना ही नहीं आज भी ऐसे कैरेक्टर्स लोग लिख रहे हैं, और बना भी रहे हैं तो, सब कबीर सिंह के पीछे ही क्यों पड़े हुए हैं ?'

खैर फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है, इन सभी बातों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की है, साथ ही इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई है। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में लगातार शाहिद की डिमांड बड़ रही है, इतना ही नहीं 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद ने अपनी फीस भी दोगुनी कर दी है। यानि अब शाहिद एक फिल्म में काम करने के लिए लगभग 35-40 करोड़ रुपये की फीस लेंगे।
यह भी पढ़ेंः
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिपाशा बसु ने पूरे किए '18 साल', शेयर की ये तस्वीर इस बड़ी फिल्म में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करने जा रही हैं श्रद्धा कपूरSource: IOCL





















