संभल की शाही जामा मस्जिद में होली से पहले पहुंची ASI टीम, फीते से की जा रही नपाई
Sambhal Masjid: रमजान के महीने में संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए दो सदस्य ASI टीम पहुंच गई है जिसके बाद पूरे परिसर का नपाई की जा रही है.

Sambhal Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई पुताई की जाएगी और लाइटिंग की व्यवस्था भी होगी. ये पूरा काम आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI की निगरानी में किया जाएगा. जिसके लिए एएसआई की टीम संभल शाही जामा मस्जिद पहुंच गई हैं. एएसआई की टीम ने मस्जिद का नपाई का काम शुरू कर दिया है.
रमजान के महीने में संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए दो सदस्य ASI टीम पहुंच गई है जिसके बाद फीता डालकर शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई के लिए नापतोल की शुरु कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने मस्जिद के बाहरी हिस्से पर रंगाई पुताई की इजाजत दे दी है. एक हफ्ते में पूरा काम संपन्न करना होगा. इसके साथ ही इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि इससे ढांचे को किसी तरह का नुक़सान न हो.
हाईकोर्ट के आदेश पर होगी मस्जिद की रंगाई
दरअसल रमजान को लेकर मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें संभल की विवादित जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई कराने की इजाजत मांगी गई थी. जिस पर न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ में बुधवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने एएसआई को एक हफ्ते के अंदर मस्जिद के ढांचे को बिना नुकसान पहुंचाए रंगाई-पुताई करवाने के आदेश दिए थे. ये पूरा काम एएसआई की निगरानी में किया जाएगा.
इससे पहले हाईकोर्ट ने एएसआई से इसकी ज़रूरत को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में एएसआई ने मस्जिद की सफेदी और मरम्मत की जरूरत से इनकार कर दिया था. एएसआई ने कहा कि मस्जिद की साफ-सफाई कराई जा सकती है. लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर मस्जिद की रंगाई पुताई की होगी. आज से ही इसकी नपाई शुरू हो गई है. उम्मीद है एक या दो दिन में सफेदी का काम शुरू हो जाएगा.
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में ढकीं गईं मस्जिदें, कई जिलों में बदला नमाज का वक्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















