योगी की मंत्री की बेटी की शादी में कांग्रेस नेता सलीम सैफी ने दिया भात, पेश की नई मिसाल
Gulabo Devi Daughter Marriage: योगी सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के बेटी आज शादी है. शादी से पहले हुए उनके ब्लॉक प्रमुख बेटी की शादी की भात भराई की रस्म काफी चर्चा में है. जानें वजह?

Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा की शादी में कांग्रेस नेता सलीम सैफी भी शामिल हुए. इस दौरान सलीम सैफी ने गुलाब देवी को भात (शादी से पहले भाई द्वारा दिया जाने वाला उपहार) देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है, जो काफी चर्चा में है.
दरअसल, शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी गुलाब देवी अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं. गुलाब देवी हर साल रक्षाबंधन पर सलीम सैफी को राखी बांधती आ रही हैं. गुलाब देवी और सलीम सैफी के बीच यह भाई-बहन का रिश्ता लगभग 25 वर्षों से कायम है. दोनों पहले कांग्रेस पार्टी में साथ थे, लेकिन अब अलग-अलग राजनीतिक दलों में होने के बावजूद उनके रिश्तों में कोई कमी नहीं आई है.
गुलाब देवी के घर दिया भात
पांच दिन पहले गुलाब देवी अपनी बेटी सुगंधा की शादी का निमंत्रण देने और भात मांगने अपने मुंह बोले भाई सलीम सैफी के घर आई थीं और गीत संगीत के साथ भात मांगने की रस्म हुई थी. इसके बाद कल बीती रात सलीम सैफी अपनी बहन गुलाब देवी के घर भात लेकर पहुंचे. गुलाब देवी उनके पति और बेटी सुगंधा सहित परिवार के सब सदस्यों को भात के कपड़े भेंट किए. कांग्रेस नेता ने इस मौके पर मंत्री गुलाब देवी और उनके पति को शाल और टोपी पहना कर सम्मान किया.
गुलाब देवी योगी सरकार में मंत्री हैं और उनकी बेटी सुगंधा ब्लॉक प्रमुख हैं. गुलाब देवी और सलीम सैफी का रिश्ता चर्चाओं में है. पिछले साल गुलाब देवी ने बैंड बाजों के नाम को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था की बैंड बाजे वालों को अपनी जाति और धर्म के आधार पर ही नाम रखने चाहिए, किसी की भी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए.
शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल के चंदौसी में मुस्लिम बैंड बाजे वालों के द्वारा बैंड का नाम मंगलम, अशोक, गीता, सरोज जैसे नाम रखने पर आपत्ति जताई थी. इस बार गुलाब देवी साम्प्रदायिक सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब को लेकर चर्चा में हैं, जो वर्तमान समय में अद्भुत मिसाल है.
बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी, संभल के चंदौसी में रहती हैं. कांग्रेस नेता सलीम सैफी भी यहीं रहते हैं. आज गुलाब देवी की बेटी सुगंधा की शादी एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री के बेटे से हो रही है.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















