भारत-पाकिस्तान मैच पर सपा सांसद का बयान- सूर्यकुमार यादव PDA के साथी इसलिए...
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सपा सांसद ने अजीब-ओ-गरीब बयान देते हुए कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पीडीए के साथी हैं और उन्होंने देश की अंतरात्मा की आवाज सुनी.

उत्तर प्रदेश स्थित चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.समाजवादी पार्टी के सांसद ने भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तानियों से हाथ न मिलाने पर इसे PDA का निर्णय बताया . उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर कहा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव PDA के साथी हैं उन्होंने देश के अंतरात्मा की आवाज सुनी और व्यक्तिगत निर्णय लिया कि पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. हम पूरे टीम को जीत के लिए बधाई देते हैं. हमारी माता बहनों का अपमान नहीं होने दिया. PDA के अंतरात्मा की आवाज ने गुल खिला दिया.
बता दें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा ने रविवार को दुबई में एशिया कप ग्रुप ए मुकाबले के टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया. आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों से पहले सिक्का उछालने के दौरान खेल भावना के अंतर्गत दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ मिलाना एक परंपरा है, लेकिन कोई नियम नहीं है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया और दोनों ने एक दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाईं.
सूर्य कुमार यादव ने बताया क्यों नहीं मिलाया हाथ?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस रस्म से परहेज क्यों किया. उन्होंने हाथ नहीं मिलाने के फैसले पर कहा, 'हमने यह फैसला लिया क्योंकि हम यहां सिर्फ खेलने आए थे. हमने इसका उचित जवाब दिया.
सूर्यकुमार ने कहा, 'हम बीसीसीआई और सरकार के साथ हैं. कुछ चीजें खेल भावना से आगे होती हैं. हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और इस जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लेने वाले सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं.' इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमलों के बाद यह पहली बार है जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान किसी क्रिकेट मैच में आमने-सामने हैं. भारत ने इस आंतकी हमले के बाद मई में सीमा पार जवाबी सैन्य कार्रवाई शुरू की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















