कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा पहुंचे सपा सांसद रामजी लाल सुमन, घर पर हुए हमले को बताया षड्यंत्र
UP News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा में पहुंचे. यहां उन्होंने कानून को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया. साथ ही आवास पर हमले को साजिश बताया.

Agra News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे. राज्यसभा सांसद के आवास पर भी पुलिस की कड़ी चौकसी रही. आगरा में मीडिया से रूबरू होते हुए रामजीलाल सुमन ने कहा कि, जनतंत्र में विरोध की अभिव्यक्ति का अधिकार है. सभी इस अभिव्यक्ति के आधार पर प्रदर्शन कर सकते हैं, धरना दे सकते हैं, अखबारों में भी समाचार दे सकते हैं जो जनतंत्र के अधिकार है, लेकिन जो करणी सेना के द्वारा किया गया है वह गुंडई और लफंगई है.
सपा नेता ने कहा है कि, अवांछित तत्वों ने मेरे परिवार को नेस्तनाबूद करने के लिए मेरे आवास पर हमला किया है. यह सरकार में व्यवस्थित प्रयास है, जंगल राज है. जिस तरह हमला हुआ है उस हमले को रोका जा सकता था. आप सब लोग जानते हैं, यह जो हमला हुआ है यह मनोवृति है और यह वही लोग हैं जो मुख्यमंत्री ना रहने पर अखिलेश यादव के घर की सफाई कराई थी.
मेरे आवास पर हमला सुनियोजित षड्यंत्र था- सपा सांसद
सपा नेता आगे कहा कि, 'यह वही लोग हैं जो दलितों की बारात को नहीं चढ़ने देते हैं, यह वही लोग हैं जो कल ईद के खिलाफ है, और यह वही लोग हैं जो पीडीए के खिलाफ है. मेरे घर पर हमला करवाना सुनियोजित ढंग से षड्यंत्र था. यहां इतनी लचर कानून व्यवस्था थी कि सैकड़ों की तादाद में लोग हमारे घर तक बुलडोजर लेकर आ गए.'
उन्होंने कहा कि, 12 तारीख के ऐलान को लेकर बोले हम प्रशासन से आग्रह करेंगे जिस तरह यह ऐलान आए दिन हो रहे हैं जैसा कि पहले इन्होंने ऐलान के करने के बाद मेरे यहां हमला किया पहले हम प्रशासन से आग्रह करेंगे. प्रशासन हमें बताएं अगर कोई मजबूरी है तो हमें छूट दे दे हम अपने आप निपट लेंगे.'
ये भी पढ़ें: नमाज विवाद पर सपा सांसद इकरा हसन ने सरकार को घेरा, कहा- 'मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















