भारत-पाकिस्तान तनाव पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, सपा सांसद बोलीं- हमें अपनी सेना पर...
India Pak Tension: भारत पाकिस्तान से तनाव के बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और पूरा देश भगवान से प्रार्थना कर रहा है और सेना बल के साथ खड़ा है.

India Pakistan Tension: जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्रराइक कर 9 आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया है. भारत ने इस कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया है. भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है.
पाकिस्तानी सेना लगातार सीज फायर उल्लंघन कर भारत के रिहायशी को इलाकों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश कर रही है. भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने भारतीय सेना के साहस को सलाम किया है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में डिंपल यादव ने भारत-पाकिस्तान के तनाव के ताजा हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सबको अपनी सेना पर विश्वास रखना चाहिए और अपनी सेना पर हम सबको विश्वास है. डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन और सहयोग अपनी सेना के लिए है.
पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है- डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और पूरा देश भगवान से प्रार्थना कर रहा है और सेना बल के साथ खड़ा है. पूरे देश को अपने सुरक्षा बलों पर विश्वास है. वही डिंपल यादव ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि संयम बरते हैं और अपनी सेना पर विश्वास रखें.
आपको बता दें कि पाकिस्तान से तनाव के बीच विपक्षी पार्टी के नेता सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. विपक्षी नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मायावती सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार के हर फैसले पर अपनी सहमति जताई है.
(मैनपुरी से एबीपी न्यूज के लिए अमित मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से तनाव के बीच अखिलेश यादव ने एक और खतरे से किया आगाह, कहा- हर हाल में...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















