UP Politics: कानपुर से लौटते वक्त Maggi का स्वाद लेते नजर आए अखिलेश यादव, तस्वीरें लेते दिखे लोग
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को अपने कानपुर (Kanpur) दौरे से वापस आते वक्त मैगी का स्वाद लेते नजर आए. जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सोमवार को कानपुर (Kanpur) दौरा काफी चर्चा में रहा. पहले कानपुर जाते वक्त वे एक सड़क हादसे वाली जगह पर रूके. वहीं हाल में पुलिस हिरासत में मरे बलवंत सिंह (Balwant Singh) के परिजनों से भी अखिलेश यादव ने मुलाकात की. इसके बाद जेल में बंद पार्टी विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से मुलाकात की. वहीं वापस लौटने के क्रम में अखिलेश यादव ने एक जगह रूक कर मैगी (Maggi) का स्वाद लिया.
कानपुर में सपा प्रमुख ने सोमवार को बलवंत सिंह के परिजनों और जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की. इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव वापस लौट रहे थे. तभी वापस लौटते समय गंगा बैराज पर सपा प्रमुख मैगी का स्वाद लेते हुए नजर आए. इसकी तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी अपने ट्विटर के जरिए इसकी तस्वीर शेयर की.
छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस साँस ले सकती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 19, 2022
कारोबारियों को प्रोत्साहन की ज़रूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की। pic.twitter.com/4Bs83dljhJ
UP Politics: राजा भैया के गढ़ कुंडा में शिवपाल सिंह यादव का 'शक्ति प्रदर्शन', क्या है संकेत?
सरकार पर तंज
अखिलेश यादव जब दूकान पर मैगी खा रहे थे, उस वक्त उनके साथ सपा के वर्तमान विधायक अमिताभ बाजपेई और कल्याणपुर से पूर्व विधायक सतीश निगम मौजूद थे. इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस सांस ले सकती है. कारोबारियों को प्रोत्साहन की जरूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की."
दरअसल, अखिलेस यादव ने मैगी खाते हुए दी इस प्रतिक्रिया के माध्यम से यूपी सरकार पर तीखा तंज कसा है. दरअसल, बीते दिनों यूपी में कई जिलों में जीएसटी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है. जिसके बाद सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने इसको निंदनीय बताते हुए व्यापारियों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण बताने के साथ ही यूपी में घटते व्यापार की वजह बताया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























