यूपी उपचुनाव: सपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, इन्हें मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने आगामी उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने अपने गढ़ करहल में भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही सियासी पारा हाई हो चुका है. समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 सीटों में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा के इस ऐलान ने सियासी पंडितों को चौंका दिया. छह उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में करहल सीट से भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है.
लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई सीटों पर अब उपचुनाव का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सपा ने जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस का दावा
हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस अभी गठबंधन के लिए पांच सीटों पर अपना दावा कर रही है लेकिन इससे पहले ही सपा ने उम्मीवादरों का ऐलान कर दिया है. यानी देखा जाए तो अब कांग्रेस को उसकी डिमांड के अनुसार पांच सीटें मिलने की संभावना नहीं है. सूत्रों की मानें तो सपा इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस को एक से दो सीट देने का मन बना चुकी है. हालांकि अभी तक गठबंधन की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है.
Watch: यूपी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
लेकिन सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उनमें से लगभग उसके ही सदस्यों के इस्तीफे से सीटें खाली हुई है. बीते विधानसभा चुनाव में सपा ने इन सीटों पर जीत दर्ज की थी. खास बात यह है कि सपा ने उम्मीदवारों का ऐलान करने में अपने पीडीए फॉर्मूले का ध्यान रखा है. बता दें कि बीजेपी ने भी हर सीट पर अपने तीन-तीन उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है. जो अब जल्द ही पार्टी हाईकमान के पास भेंजा जाएगा.