SP Candidates List: अंबेडकर नगर से सपा ने विधायक को दिया लोकसभा का टिकट, जानिए कौन हैं लालजी वर्मा?
Samajwadi Party Candidates List: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में विधायक लालजी वर्मा (Lalji Verma) का नाम भी शामिल है.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) से सपा ने लालजी वर्मा (Lalji Verma) को लोकसभा का टिकट दिया है. मंगलवार को सपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. 16 प्रत्याशियों की लिस्ट में लालजी वर्मा का नाम भी शामिल है. अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से लालजी वर्मा चुनाव मैदान में उतरेंगे. लालजी वर्मा कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता माने जाते हैं.
सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश की सियासत जात बिरादरी में जकड़ी हुई है. यादव के बाद ओबीसी वर्ग की दूसरी सबसे बड़ी जाति कुर्मी को बताया जाता है. अम्बेडकर नगर में कुर्मी मतदाताओं के प्रभुत्व को देखते हुए सपा ने लालजी वर्मा पर भरोसा जताया है. राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा चुनावी रण में उतरेंगे. वर्तमान में लालजी वर्मा कटेहरी विधानसभा से विधायक हैं. सपा से पहले लालजी वर्मा बसपा में भी रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले लालजी वर्मा को मायावती ने बसपा से निकाल दिया था.
अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा को मौका
बसपा से निकाले जाने के बाद लालजी वर्मा साइकिल पर सवार हो गए. लालजी वर्मा पर पंचायच चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप था. बसपा से निकाले जाने के बाद लालजी वर्मा ने सपा का दामन थाम लिया. 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने अम्बेडकर नगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निशात फातिमा को हराकर कटेहरी सीट पर कब्जा जमा लिया. अब लालजी वर्मा को लोकसभा चुनाव लड़ने का सपा ने मौका दिया है. 2019 का लोकसभा चुनाव सपा ने बसपा के साथ गठबंधन में लड़ा था. बसपा ने 10 सीटों पर जीत की थी. सपा के पांच उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव जीतने में सफल हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























