देवरिया में मूर्ति विसर्जन में डांस करने से रोकने पर दूसरे समुदाय के युवक ने किया हमला, गिरफ्तार
Idol Immersion in Deoria: देवरिया में कल मूर्ति विसर्जन किया गया है, जहां सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में विसर्जन में डांस करने को लेकर विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
Deoria News Today: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद शुरू हो गया. मामूली बात से शुरू हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया.
यह पूरा मामला देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज कस्बे का है. जहां बुधवार (16 अक्टूबर) की रात मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक अन्य समुदाय का युवक भी आकर डांस करने लगा. इस दौरान मना करने पर राजन नाम के युवक से उसका विवाद हो गया.
मारपीट में एक युवक घायल
देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई, इस मौके पर राजन नाम के युवक से दूसरे समुदाय के युवक नुकीले पंच से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी युवक की पहचान अंगूर आलम के रूप में हुई है. इस घटना के बाद विसर्जन के लिए जा रहे युवकों ने मूर्ति रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
SDM-CO ने प्रदर्शनकारियों को समझाया
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फौरन घटना स्थल पर आलाधिकारी पहुंच गए. धरने पर बैठे लोगों को एसडीएम और सीओ ने समझाया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरने पर बैठे युवक मूर्ति विसर्जन के लिए मान गए.
घटना की सूचना मिलते ही देवरिया की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी युवक अंगूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है. धरने पर बैठे लोगों को समझाने के बाद यहां पर सभी मूर्तियों के विसर्जन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
जिलाधिकारी ने क्या कहा?
इस घटना के संबंध में देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि बाहर से कुछ युवक आए और मारपीट की हुई है. उन्होंने बताया कि इस मारपीट में राजन नाम का युवक घायल हो गया है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. जिलाधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बताया- कितनी सीटों पर लड़ेगी सपा