Saharanpur Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: यूपी के सहारनपुर सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध हासिल की जीत
यूपी के सहारनपुर सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की है. यहां से बीजेपी के चौधरी मांगेराम जीते हैं. वह वार्ड 37 से सदस्य चुने गए थे.

सहारनपुरः ओबीसी आरक्षित पश्चिमी यूपी की सहारनपुर सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की है. यहां से बीजेपी के चौधरी मांगेराम जीते हैं. वह वार्ड 37 से सदस्य चुने गए थे.
विपक्ष के प्रत्याशी जयवीर सिंह के नामांकन वापस लेने से बीजेपी के चौधरी मांगेराम को निर्विरोध जीत मिली. विपक्ष के प्रत्याशी जयवीर सिंह ने नामांकन वापस लिया. बसपा प्रत्याशी के नामांकन ना भरने पर उन्होंने खुद पर्चा भरा था. वहीं, बसपा प्रत्याशी शिमला देवी नामांकन भरने नहीं पहुंची थीं. बता दें कि जयवीर सिंह का नामांकन कांग्रेस और सपा ने करवाया था.
यहां जानिए सीटों का पूरा समीकरण
जिला- सहारनपुर
कुल सदस्य- 49
बहुमत- 25
बसपा-17
भाजपा-14
कांग्रेस-8
सपा- 5
आजाद समाज पार्टी-2
भाकियू-1
निर्दलीय- 2
गौरतलब है कि सपा और कांग्रेस के संतुक्त प्रत्याशी जयवीर सिंह का पर्चा वापस लेना, चौधरी मांगेराम की जीत में मील का पत्थर साबित हुआ.
ये भी पढ़ें.
इस संवैधानिक नियम के फेर में फंसकर हुई सीएम तीरथ सिंह रावत की विदाई, पढ़ें ये रिपोर्ट
Source: IOCL





















