मायावती ने क्यों खाली किया दिल्ली वाला बंगला? चंद्रशेखर आजाद ने इस वजह की ओर किया इशारा!
UP News: बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती दिल्ली में सरकारी आवास खाली करने पर आसपा नेता चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. वह सहारनपुर दौरे पर थे.

UP Politics: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करने प्रतिक्रिया दी है. सहारनपुर दौरे पर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 'मायावती जी ने जो बंगला खाली किया है और कहा है वह हमारी बड़ी नेता है कुछ रीजन रहा होगा जो उन्होंने ऐसा किया है. पार्टी की राष्ट्रीय मान्यता खत्म हो गई है या क्या हुआ है मुझे नहीं पता वह तो बेहतर जानती हैं मैं तो उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं.'
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, ना मैं समाजवादी के बारे में कुछ कहना चाहता हूं, ना कांग्रेस के बारे में. आजाद समाज पार्टी और उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान और उन तमाम लोगों के बारे में कहना चाहता हूं जो रोजगार के लिए सड़कों पर हल्ला मचा रहे हैं.
'जनता ने सिर पर बैठाया, जनता ही जमीन पर पटकेगी'
आसपा नेता ने कहा कि एजुकेशन सिस्टम की कमर तोड़ दी गई है, हेल्थ सिस्टम की कमर तोड़ दी गई है और कानून व्यवस्था कहीं नहीं है. महंगाई ने आम आदमी को रोने के लिए मजबूर कर दिया है. मैं तो बस यही चिंता कर रहा हूं, इस तकलीफ को कैसे दूर किया जाए. आसपा नेता ने कहा कि भरोसा करो जनता ही मालिक होती है जिन्होंने सिर पर बिठाया था वह ही जमीन पर पटकेगी.
इस दौरान सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए है. अलीगढ़ की घटना को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, किसी भी जाति का या धर्म का हो मारपीट की छूट नहीं दी जा सकती है. यह जो जानबूझकर किया जा रहा है हम लोग इसके खिलाफ हैं. मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और सरकार से मांग करता हूं कि उनको मुआवजा दिया जाए.
(मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: महोबा में बीजेपी नेता की दबंगई, चाय की दुकान में की तोड़फोड़
Source: IOCL























