सैक्रेड गेम्स: इस दिन खत्म होगा पार्ट-2 का इंतजार, ये नया चेहरा आएगा नजर
कहा जा रहा है कि सेक्रेड गेम्स सीजन-2 के लिए लोगों को बस दो महीनों का इंतजार और करना पड़ेगा। सेक्रेड गेम्स सीजन-2 में आपको कल्कि कोचिलिन भी नजर आएंगी।

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सेकेंड सीजन का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं। इसके पहले सीजन को लोगों ने खूब पंसद किया था। अब कहा जा रहा है कि सेक्रेड गेम्स सीजन-2 के लिए लोगों को बस दो महीनों का इंतजार और करना पड़ेगा।
जुलाई में रिलीज होगा सीजन-2!
खबर है कि सेक्रेड गेम्स सीजन-2 जुलाई में रिलीज होगा। हालांकि अबतक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सीजन-2 में दिखेगा ये नया चेहरा

सेक्रेड गेम्स सीजन-2 में आपको कल्कि कोचिलिन भी नजर आएंगी। इसके अलावा ये भी कहा जा है कि पहले सीजन में नजर आए खन्ना गुरूजी के किरदार को विस्तार दिया जाएगा। पहले सीजन में खन्ना गुरू के किरदार में पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। कुछ दिन पहले ही सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सेक्रेड गेम्स-2 का नेटफ्लिक्स ने टीजर जारी करते हुए कहा गया था कि कुछ होने वाला है।
तो क्या दूसरे सीजन में होंगे चार एपिसोड?
हाल ही में सीजन-2 को लेकर एक पोस्ट भी जारी किया गया था, जिसमें चार नाम भी शेयर किए गए थे। ये नाम हैं- बिदाल्ह ए गीता, कथम अस्ति, अंतरा महावना और उनग्मम। माना जा रहा है कि ये इस सीजन के चार एपिसोड के नाम हो सकते हैं।
पहले सीजन में थे 8 एपिसोड

बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स' सीजन-1 में आठ एपिसोड थे। जिनके नाम अश्वथामा, हलाहल, अतापी वतापी, ब्रह्म हत्या, सारामा, प्रेतकल्प, रूद्रा और ययाती थे। पिछले सीजन में राधिका आप्टे भी मुख्य किरदार में नजर आई थी, लेकिन उनके किरदार को मार दिया जाता है। इस बार के सीजन में पंकज त्रिपाठी के रोल को काफी अहम और दमदार हो सकता है। बता दें कि सीजन-2 की शूटिंग केन्या, जोहन्सबर्ग और केपटाउन में की गई है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















