उत्तराखंड में सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी, 5 घायल और एक महिला की मौत
Uttarakhand: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकरफार्म के पास पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकरफार्म के पास पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. स्कॉर्पियो को नहर में गिरा देख स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी सूचना पुलभट्टा थाना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम एवं स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से 6 घायलों को निकालकर सीएचसी किच्छा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद एक महिला को मृत घोषित कर दिया.
जबकि पांच घायलों में से चार घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतका के भाई की मौत होने के बाद वह अपने परिवार के साथ मायके जा रही थी. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई
पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या UK05D8888 एनएच 74 पर पुलभट्टा थाना क्षेत्र में स्थित शंकरफार्म के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. स्कॉर्पियो को नहर में गिरा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलभट्टा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसआई प्रदीप पंत, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, महेंद्र बिष्ट, पीआरडी जवान राकेश मौके पर पहुंचकर राहगीर सेवा सिंह समेत कई लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला.
इस हादसे में पिथौरागढ़ निवासी विरेन्द्र पटियाल पुत्र सुरेंद्र पटियाल, अशोक लाल शाह पुत्र रमेश शाह, भुवन चंद्र पुत्र राम दत्त, चंद्रकला चौसाली पुत्र भुवन चंद्र, मोहन चौसानी, बबिता पत्नी विजेंद्र घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने बबिता पत्नी विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया.
मामले में एसओ प्रदीप मिश्रा ने क्या बोला?
पुलिस ने मृतका बबिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी इनके परिवार को दूरभाष के माध्यम से दे दी गई है. डॉ. राहुल गौड़ ने बताया कि पुलभट्टा थाना पुलिस 6 घायलों को अस्पताल लेकर आई थी. इसमें से एक महिला की मौत हो चुकी थी. जबकि चार घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. इनकी स्थिति भी गंभीर है.
पुलभट्टा थाना एसओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि, थाने को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी की शंकरफार्म क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो कार नहर में गिरी हुई है. इसमें कई लोग सवार हैं, मामले की जानकारी मिलने के बाद एसआई प्रदीप पंत, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, महेंद्र बिष्ट एवं पीआरडी राकेश मौके पर पहुंच गए. इन्होंने स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की मदद की मदद से नहर से निकालकर सीएचसी किच्छा पहुंचाया गया था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि पांच लोगों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- भाईजान की 'राम मंदिर' वाली घड़ी पर भड़के उठे मौलाना रजवी, कहा- 'शरिया के मुताबिक पाप है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















