Ankita Murder Case: डीएम बोले- आरोपियों के बयान के बाद नहर से मिला अंकिता का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए बनाया गया पैनल
Rishikesh News: डीएम वीके जोगदांडे ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके बयान दर्ज किए गए जिसमें आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने अंकिता को नहर में धकेल दिया.

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के डीएम वीके जोगदांडे (V K Jogdande) ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके बयान दर्ज किए गए जिसमें आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने अंकिता को नहर में धकेल दिया. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) ने सर्च ऑपरेशन चलाकर चीला नहर से अंकिता का शव बरामद किया. उन्होंने बताया कि जल स्तर ऊंचा था. इसलिए, स्तर कम किया गया और शनिवार सुबह शव बरामद किया गया.
अंकिता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पौड़ी गढ़वाल के डीएम वीके जोगदांडे ने बताया कि शव बरामद करने के बाद परिवार के सामने पंचनामा किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया है. एक पैनल के माध्यम से पोस्टमॉर्टम करने का निर्णय लिया गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. बता दें कि अंकिता 18 सितंबर को गायब हुई थी जिसके 5 दिन बाद उसका शव बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:- अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मिला पीड़िता का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त
'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य (Pulkit Arya), प्रबंधक सौरभ भास्कर (Saurabh Bhaskar) और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीएम धामी ने मामले में कड़ा ख अपनाते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. जिसके बाद सीएम के आदेश पर अवैध रिजॉर्ट पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. डीएम वीके जोगदांडे ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके बयान दर्ज किए गए जिसमें आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने अंकिता को नहर में धकेल दिया.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























