योगी के मंत्री बोले- 'गुंडे अपराधी लॉ में ले रहे एडमिशन, अपराधी बन रहे बार काउंसिल के मेंबर'
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूं कि मैं अधिकारियों का एक कप चाय नहीं पीता हूं. उन्हें कहता हूं कि PM, CM और तुम्हारे विभाग का मंत्री तुम्हारा एक कप चाय नहीं पीता.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाफ एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल मंगलवार को गाजीपुर में एक अजीबोगरीब बयान दिया, जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं से रजिस्टर को दो तमाचा मारने की बात कर रहे हैं. वह इसलिए की रजिस्टार जब किसी मामले में पैसा मांगता है और आप अधिवक्ता अपने क्लाइंट से कहते हैं कि रजिस्टर पैसा मांग रहा है और मांग कर आप देते हैं. ऐसा करने पर आप समाज द्रोही और राष्ट्रद्रोही भी हैं. उन्होंने इतना ही नहीं कहा बल्कि यह भी कहा कि आजकल गुंडे और अपराधी पुलिस से बचने के लिए ला ग्रेजुएट करके बार काउंसिल का मेंबर होकर अपराध करना चाहते हैं.
जनपद गाजीपुर में मंगलवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन में नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर के प्रभारी मंत्री और स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल पहुंचे थे. उन्होंने जीते हुए पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराने के बाद मंच से बोलते हुए कहा कि जो राज भाई-भाई को नहीं बताता है वह एक अधिवक्ता को बता देता है क्योंकि उसे अपने अधिवक्ता पर विश्वास होता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे दर्द होता है यदि रजिस्टर पैसा मांग ही लिया. आप उसे दो तमाचा मारने के बजाय आप क्लाइंट से कहते हैं कि रजिस्टर इतना पैसा मांग रहा है. मांग कर आप दे रहे हैं तो आपका व्यवहार समाजद्रोही और राजद्रोह भी है.
क्या बोले यूपी सरकार के मंत्री
मंत्री ने कहा कि इस कल्चर और बिहेवियर को कौन बदलेगा, क्या राम और कृष्णा दोबारा पैदा होंगे. इस देश के कर्णधार हम और आप हैं तो इसे बदलने की जिम्मेदारी भी हमारी और आपकी है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूं कि मैं अधिकारियों का एक कप चाय नहीं पीता हूं. उन्हें बार-बार कहता हूं कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और तुम्हारे विभाग का मंत्री तुम्हारा एक कप चाय नहीं पीता है तो आप जनता का चाय पीना कब बंद करोगे. जब कोई क्लाइंट आकर कहता है कि रजिस्टार विभाग में इतना पैसा मांगा है तब हमें गुस्सा उसे क्लाइंट और अधिवक्ता पर आता है.
बेरोजगारी बढ़ने के सवाल पर मंत्री आशीष पटेल बोले- 'मैं आंकड़े पढ़ लूंगा, तब कुछ बोल सकूंगा'
वहीं प्रदेश में चल रहे लॉ कॉलेज पर बोलते हुए कहा कि यहां पर बिना पढ़े लिखे लॉ की परीक्षा पास ही कर जाएंगे तो क्या है, संविधान इस तरफ के मामले में अब अपराधी प्रवृत्ति के लोग पुलिस से बचने के लिए लॉ रहे हैं. बार काउंसिल का मेंबरशिप लेकर अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यह सब बातें खुलकर बोल रहा हूं. मैं जानता हूं कि राजनीति में यह सब खुलकर बोलना अपराध है. इसका नुकसान है, यह अभी मैं जानता हूं लेकिन मैं नफा नुकसान नहीं जानता हूं. पहले मैं भारत का नागरिक हूं इसलिए भारत का कल्चर और प्रतिष्ठा कैसे बढ़ेगी यह हमारी जिम्मेदारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























