'राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन?' रायबरेली में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी
Raebareli Lok Sabha सीट पर CM Yogi Adityanath ने Rahul Gandhi को जमकर घेरा. सीएम ने जनसभा में कहा कि पाकिस्तानी और रामद्रोही चाहते हैं तीसरी बार सरकार न बने.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनसभा की. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को लेकर गंभीर टिप्पणी की. सीएम ने कहा कि आज तक नहीं समझ नहीं पाया की पाकिस्तान से राहुल का क्या कनेक्शन है? सीएम ने लोगों से पूछा- क्या ऐसे व्यक्ति का रायबरैली के लोग समर्थन करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि दो ही लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं पाकिस्तानियों और राम विरोधियों के स्वर एक जैसे हो गए हैं.
सीएम ने कहाकि याद रखिये 5 व00र्षों में अयोध्या में राम लाला भी अवतरित हुए हैं. उन्होंने इस दौरान जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली. हमारे कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ . ये सौभाग्य का दिन देखने का अवसर किसी ने दिया है तो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा था राम तो ये कहते हैं राम और कृष्ण तो हुए ही नहीं .सरकार इतना झूठ देश के सुप्रीम कोर्ट में बोलती हैं.
योगी ने कहा कि राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा? ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बिच का चुनाव बन के रह गया है. मैं अभी गाना सुन रहा था की राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर.... उन्होंने दावा किया कि रायबरेली में आज अगर एम्स है या रेल कारखाना है तो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है.
एयरपोर्ट के बाद लखनऊ के कई स्कूलों को उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में खाली कराए गए स्कूल
योगी ने दावा किया कि राहुल गांधी कहते हैं कि मुझे तो भारत के अंदर हिंदुओं से डर है. ये हिन्दुओं को बदनाम करते हैं और आप से ही वोट मागेंगे? सीएम ने कहा कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ कैसे दिया जाता है, यह उदाहरण पीएम मोदी ने प्रस्तुत किया. प्रभु श्री राम की भी यही इच्छा है कि उनका भक्त ही फिर से देश का प्रधानमंत्री बने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















