प्रयागराज के रसूलपुर गांव में बड़ा हादसा, गंगा नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे
UP News: पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली रसूलपुर गांव में गंगा नहाने गए तीन बच्चे नदी के तेज के बह गए, एनडीआरएफ ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है. घटना से गांव में मातम छा गया है.

प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली रसूलपुर गांव में शनिवार (6 सितंबर 2025) की सुबह गंगा घाट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां तीन बच्चे नहाने गए थे लेकिन नदी की तेज वह बह गए. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से तीनों शवों को बरामद कर लिया है. वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, शौर्य, नमन और मनीष नाम के तीन दोस्त सुबह गंगा घाट पर नहाने पहुंचे थे. नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए. देखते ही देखते तीनों पानी में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन धारा इतनी तेज थी कि बच्चे नजरों से ओझल हो गए.
एनडीआरएफ और जल पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. घंटों की मशक्कत के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने तीनों बच्चों के शव नदी से बरामद किए. शव मिलने के बाद घाट पर मौजूद परिवारजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
देर रात से लापता थे तीनों बच्चे
मृतक बच्चों की पहचान धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी शौर्य, नमन और मनीष के रूप में हुई है. उनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. तीनों आपस में घनिष्ठ दोस्त थे और शुक्रवार शाम को ही घर से निकले थे. रातभर घर न लौटने पर परिवार वाले परेशान होकर उन्हें ढूंढने लगे. शनिवार सुबह जब परिजन घाट पर पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े पड़े मिले. इसके बाद गंगा में डूबने की आशंका गहराई और पुलिस को सूचना दी गई.
घटना के बाद परिवार में छाया मातम
वहीं पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में तीनों बच्चों के शव मिलने की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन लगातार रोते-बिलखते रहे और माहौल गमगीन हो गया. लोग घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए बच्चों के असमय निधन पर गहरी संवेदना जता रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























