प्रयागराज में 4 टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ FIR दर्ज, UPPSC छात्रों को भड़काने का है आरोप
UP News: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग विरोध के दौरान उग्र छात्रों को भड़काने के लिए टेलीग्राम के चार चैनलों पर एफआईआर दर्ज हुई है. इन चैनलों पर भ्रामक सूचनाएँ फैलाने का आरोप है.

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. प्रतियोगी छात्रों को उग्र और हिंसक बनाने के आरोप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के चार चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इन चैनलों पर भ्रामक सूचनाएं अपलोड करने और प्रचारित करने का आरोप है.
आरोप है कि चैनलों की भूमिका छात्रों को हिंसक बनाने और कानून व्यवस्था खराब करने की थी. टेलीग्राम चैनल PCM ABHYAAS, टेलीग्राम चैनल सामान्य अध्ययन Edushala, टेलीग्राम चैनल Make IAS official और टेलीग्राम चैनल PCS Manthan के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बीएनएस 2023 की धारा 318 (4) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
फंडिंग की भी जांच की जाएगी
लोक सेवा आयोग चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी चौरसिया की ओर से सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. एफआईआर में पुलिस ने टेलीग्राम चैनलों के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इन टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इनके संचालकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी जुटाए जाने के बाद इन पर शिकंजा कसा जाएगा. इनकी फंडिंग की भी जांच की जाएगी.
परीक्षा दो शिफ्ट में होने से गुस्सा थे छात्र
यूपी लोक सेवा आयोग ने पांच नवंबर को दोनों भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया. इसके तहत पीसीएस की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर और आरओ व एआरओ की परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जानी थी.यह पहली बार था कि परीक्षाओं को दो कार्य दिवस में आयोजित किया जाना था.दो दिन और कई शिफ्ट में परीक्षा होने से इसमें नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल का फार्मूला लागू होता.प्रतियोगी छात्र पिछले दो महीने से लगातार इसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे.
ये भी पढ़ें: CM योगी के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे काशी विश्वनाथ, मांगा यह आशीर्वाद
Source: IOCL





















