Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के घर के पास से पुलिस ने जब्त की बिना नंबर की सफेद क्रेटा कार, बाहुबली के परिवार पर गहराया शक
Umesh Pal Murder Case: पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद की है, इस पर कोई नंबर प्लेट नहीं है. इसके साथ ही अतीक के परिवार पर पुलिस का और गहरा गया है.

बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) और उनके सरकारी गनर की हत्या से जुड़े मामले की जांच कर रही पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के घर के पास से एक संदिग्ध कार बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है.
घटना में कार के इस्तेमाल होने का शक
Umesh Pal prayagraj Murder News: पुलिस को इस बात की आशंका है कि वारदात में इसी कार का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस को शक है कि हमलावर इसी कार पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने के लिए घटनास्थल तक पहुंचे थे और घटना के बाद कार को बाहुबली अतीक अहमद के घर के पास छोड़कर किसी दूसरे वाहन से फरार हो गए. गौरतलब है कि इस वारदात से जुड़े जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उनमें भी एक सफेद रंग की क्रेटा कार घटनास्थल पर नजर आ रही है.
अतीक के परिवार पर गहराया शक
पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर के पास जो सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद की है, इस पर कोई नंबर प्लेट नहीं है. ये कार बिना नंबर की बताई जा रही है. लिहाजा, पुलिस ने इस कार को संदिग्ध मानते हुए अपने कब्जे में लिया है. जानकारों का मानना है कि पुलिस जांच में ये कार अहम साबित हो सकती है. अतीक अहमद के घर के पास से बिना नंबर के क्रेटा कार मिलने के बाद अतीक के परिवार पर पुलिस का शक और गहरा गहरा गया है.
गौरतलब है कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को बदमाशों ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब एक मामले में पैरवी करने के बाद कचहरी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार से उतरते वक्त अचानक पर उस पर गोलियों की बौछार कर दी गई. इस दौरान गोली लगने से उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर भी घायल हो गए थे. सभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उमेश पाल और एक गनर ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: अतीक अहमद की पत्नी, भाई, दोनों बेटों और 9 साथियों पर FIR, इन धारा में दर्ज हुआ केस, उमेश पाल की पत्नी ने खोले कई राज
Source: IOCL























