प्रयागराज: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले गिरोह का किया भंड़ाफोड़
प्रयागराज में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी परीक्षाओं में सेंधमारी करते थे.

Prayagraj Gang Busted: संगम नगरी प्रयागराज में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाला एक और गिरोह पकड़ा गया है. पिछले 3 दिनों में ये चौथा मौका है जब भर्ती परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस बार पकड़ा गया गिरोह B.Ed की परीक्षा मैं पेपर आउट कराकर हाईटेक तरीके से नकल कराने की तैयारी में था. प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने इन्हें शहर के कीडगंज इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब यह लोग B.Ed की परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश रच रहे थे.
पेपर आउट करा लेते थे शातिर
पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल फोन, कई लैपटॉप, ब्लू टूथ, दूसरी डिवाइस, आधार कार्ड और अभ्यर्थियों के डुप्लीकेट एडमिट कार्ड व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. पकड़े गए लोग किसी सेंटर से कुछ देर पहले ही पेपर आउट करा कर ब्लू टूथ डिवाइस के जरिए उसकी सॉल्वर कॉपी अभ्यर्थियों तक पहुंचा देते थे. इसके अलावा मूल अभ्यर्थियों की जगह किसी दूसरे होनहार को बिठाकर अभ्यर्थी को पास कराने का ठेका लिया जाता था. गिरोह के लोगों ने B.Ed परीक्षा में बैठने वाले तमाम अभ्यर्थियों को पास कराने का लालच देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ रखे थे.
पुलिस गहराई से करेगी जांच
प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक गनीमत ये रही पूरे नेटवर्क का खुलासा परीक्षा से पहले ही हो गया और गड़बड़ी करने से पहले ही इसकी साजिश रचने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रयागराज में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 3 दिनों में इस तरह के चार गिरोहों को पकड़ा है और तकरीबन दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अधिकारी इसे गुड वर्क मान रहे हैं. उनका दावा है इन सभी गिरोहों के बारे में और गहराई से छानबीन की जाएगी और बाकी बचे सदस्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Kasganj Farmer: कासगंज के किसान से जब पीएम मोदी ने पूछा, ’अब कितनी बढ़ी आय’, मिला ये जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























