हरिद्वार: दोस्त की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, छोटी नहर के पास मिला था शव
13 तारीख को हमें ज्वालापुर थाना क्षेत्र के हरीलोक कॉलोनी के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त करने पर अब्दुल रहमान की पहचान हुई इसमें परिजनों द्वारा चार लोगों के खिलाफ हत्या करने को लेकर तहरीर दी गई।

हरिद्वार, एबीपी गंगा। ज्लावापुर में कुछ दिनों पहले हुई शख्स की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अब्दुल रहमान की हत्या कर उसके शव को सराय रोड से छोटी नहर में फेंक दिया था। आरोपियों का नाम किशोर, अमित, जावेद और जहांगीर है। पुलिस ने मृतक अब्दुल रहमान के शव के पास से अमित की जैकेट भी बरामद की है।
बतादें कि अब्दुल रहमान के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। मृतक के परिजनों ने चार युवकों पर संदेह जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी थी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबू दाई कृष्णराज एस का कहना है कि मृतक के पिता द्वारा ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी गई कि उनका बेटा 29 तारीख से लापता है। 13 तारीख को हमें ज्वालापुर थाना क्षेत्र के हरीलोक कॉलोनी के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त करने पर अब्दुल रहमान की पहचान हुई इसमें परिजनों द्वारा चार लोगों के खिलाफ हत्या करने को लेकर तहरीर दी गई।
पुलिस ने जांच की तो पता चला यह सभी साथ में बैठकर शराब पीते थे। शराब पीने के बाद किशोर और अब्दुल रहमान का झगड़ा हुआ था और इस झगड़े में दूसरे आरोपी अमित की जैकेट अब्दुल रहमान ने छीन ली थी। आरोपियों द्वारा अब्दुल रहमान को सराय रोड पर छोटी नहर में धक्का दे दिया था इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो संदिग्धों जावेद और जहांगीर से पूछताछ कर रहे हैं आरोपी किशोर 302 के मामले में और अमित आबकारी अधिनियम के तहत पहले भी जेल जा चुके हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























