PM Modi Oath Ceremony: सफेद कुर्ता-हरा गमछा के साथ जयंत चौधरी ने ली अंग्रेजी में शपथ, सभी को किया हैरान
PM Modi Oath Taking Ceremony: पीएम मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. इसके बाद जयंत चौधरी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. चुनाव से पहले जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो गए थे.

PM Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून, 2024) को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही इस शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. जयंत चौधरी ने इंग्लिश में शपथ लेकर सभी को हैरान कर दिया, इस दौरान रालोद मुखिया सफेद कुर्ता-हरा गमछा में दिखाई दिए.
एनडीए सरकार में रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है. जयंत चौधरी पूर्व मंत्री अजीत सिंह के बेटे और पर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं. चुनाव से पहले मोदी सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में आ गए थे और एनडीए के साथ उनकी पार्टी ने यूपी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. "मैं जयन्त चौधरी...." ">
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी को संघ का राज्यमंत्री बनाए जाने की हार्दिक बधाई। यह सफर है संघर्ष से सियासत तक का, जिस सफर के आप सभी साक्षी हैं।
यह सम्मान पूरे प्रदेश का सम्मान है, यह सम्मान किसान-कमेरे साथियों का सम्मान है।
सबको बधाई🙏… pic.twitter.com/azMmoJGYmy
2009 में पहली बार सांसद बने जयंत चौधरी
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी मथुरा से 2009 में पहली बार चुनाव जीतकर सांसद बने. इसके बाद उन्होंने 2014 में फिर से मथुरा से चुनाव लड़ा, लेकिन वह बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी से हार गए. तो वहीं इस साल उनकी पार्टी एनडीए के साथ चुनावी रण में थी. इससे पहले उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाली थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया था. तो वहीं 2021 में अजीत सिंह के निधन के बाद आरएलडी के चीफ बने और 2022 में राज्यसभा के सदस्य.
यूपी की दो सीटों पर लड़ी आरएलडी
जयंत चौधरी को एनडीए की तरफ से यूपी में दो सीटें मिली थी. बागपत और बिजनौर की सीटों पर आरएलडी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर आरएलडी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बागपत सीट से आरएलडी के उम्मीदवार डॉ राजकुमार सांगवान ने जीत दर्ज की है. सांगवान को 488967 मिले, जबकि सपा उम्मीदवार अमरपाल को 329508 वोट मिले, लेकिन वह आरएलडी के उम्मीदवार राजकुमार सांगवान से 159459 अंतर से हार गए.
बिजनौर सीट से आरएलडी उम्मीदवार ने मारी बाजी
बिजनौर सीट की बात करें तो इस सीट पर भी आरएलडी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यहां से चंदन चौहान ने 37508 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के उम्मीदवार दीपक को हराया. बिजनौर की सीट पर सपा प्रत्याशी दीपक को 366985 मिले तो वहीं इस सीट पर आरएलडी के उम्मीदवार चंदन चौहान को 404493 को वोट मिले.
ये भी पढ़ें: NDA सरकार में नंबर 1 और नंबर 2 यूपी से, जितिन प्रसाद, जयंत, अनुप्रिया, पंकज ने ली शपथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















