Amroha News: अमरोहा में कूड़े से जैविक खाद बनाने वाले प्लांट का हुआ उद्घाटन, हर दिन तीस क्विंटल तक होगा उत्पादन
यूपी के अमरोहा नगर पालिका परिषद में कूड़े से बनाए जाने वाली जैविक खाद लीगेसी वेस्ट प्लांट का जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके बाद जिले में कूड़े से खाद बनना शुरू हो गया.

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा नगर पालिका परिषद (Amroha Nagar Palika Parishad) क्षेत्र में कूड़े से बनाए जाने वाली जैविक खाद लीगेसी वेस्ट प्लांट का जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके बाद जिले में कूड़े से खाद बनना शुरू हो गया. अब लीगेसी वेस्ट डिस्पोजल प्लांट से रोजाना 700 से 800 टन कूड़ा निस्तारिक हो सकेगा. नगर पालिका का दावा है कि रोजाना तीस क्विंटल तक खाद होगी. जिसका किसान उपयोग कर सकेंगे.
कितनी है लागत
अमरोहा नगर पालिका चेयर पर्सन और जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने रविवार को लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया है. प्लांट के जरिए कुड़े से बनाया जाने वाला जैविक खाद का प्लांट नगर पालिका की ओर से लगाया गया है. लीगेसी वेस्ट प्लांट नगर पालिका ने 1.86 करोड़ की लागत से लीगेसी वेब डिस्पोजल प्लांट तैयार किया है. इससे बरसों पुराने कुड़े से खाद बनाई जा रही है. खाद की बिक्री के लिए अब नगर पालिका किसानों को जोड़ेगी. खाद की बिक्री होने से नगरपालिका की आय बढ़ेगी.
क्या है दावा
नगरपालिका का दावा है कि यह खाद खेतों के लिए अन्य उर्वरकों के मुकाबले ये अधिक फायदेमंद है. नगर पालिका ने प्रदूषण से मुक्ति के लिए ये बड़ा कदम उठाया है. साथ ही नगर पालिका की आय बढ़ाने की कवायद भी की गई है. जिलाधिकारी वीके त्रिपाठी और चेयरपर्सन शशि जैन ने अकबरपुर पट्टी स्थित डंपिंग ग्राउंड में लेसिस वेस्ट डिस्पोजल प्लांट का शुभारंभ किया है.
पड़ा है 62 हजार मीट्रिक टन कूड़ा
जनपद अमरोहा में लीगेसी प्लांट के रूप में भी हाल में नगर पालिका परिषद ने प्रयास किया. एक गांव अकबरपुर पट्टी स्थित डंपिंग ग्राउंड यहां पर कई वर्षों से लगभग 62 हजार मीट्रिक टन वेस्ट पड़ा है. लीगेसी प्लांट वहां लगा लिया गया है. उसका आज उद्घाटन किया गया. इस तरह लीगेसी प्लांट लगने से जो वहां की समस्या होगी वहां पर जो इतना सारा वेस्ट इकट्ठा है. जिसका दुष्प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है. इस प्लांट के लगने से किसानों के खाद के रूप में आउटपुट निकलेगा. जो प्लास्टिक वेस्ट है वो फैक्ट्री में चला जाएगा. जिससे आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या भी खत्म होगी. नगर पालिका परिषद द्वार बहुत अच्छा प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP News: जनता दर्शन में फरियादियों से बोले सीएम योगी- घबराइए मत, की जाएगी सख्त कार्रवाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















