'ये भारत में रहने वाले देशद्रोहियों के लिए भी..', ऑपरेशन सिंदूर पर महंत राजूदास ने दिया बड़ा बयान
Operation Sindoor: हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा- इसी तरह से ये भारत में रहने वाले उन देशद्रोहियों के लिए भी ये एक संकेत हैं कि तुम भारत में रहते हो और आतंकियों की बात करते हो, ये नहीं चलेगा.

India Strikes in Pakistan: भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए कड़ी कार्रवाई करते हुए नौ आतंकी संगठनों को ध्वस्त कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. जिस पर अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने भारतीय सैनिकों को इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी और कहा कि ये भारत में रहने वाले उन द्रेशद्रोहियों के लिए भी संकेत हैं कि आतंकवाद और मानवता दोनों एकसाथ नहीं चल सकते हैं.
महंत राजूदास ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "आज बड़े गर्व की बात है कि भारतीय सैनिकों ने जिस प्रकार से पहलगाम में निरीह भारतीय जनता के ऊपर आतंकियों धर्म पूछकर गोलियां बरसाई थी. आज भारतीय सैनिकों ने ठीक से उनके नौ आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक के माध्यम से आतंकवादियों को ठोकने का काम किया है. इसके लिए भारतीय सैनिकों को बहुत-बहुत बधाई. "
महंत राजूदास ने दी ये प्रतिक्रिया
उन्होंने आगे कहा- "इसी तरह से ये भारत में रहने वाले उन देशद्रोहियों के लिए भी ये एक संकेत हैं कि तुम भारत में रहते हो और आतंकियों की बात करते हो, ये नहीं चलेगा. आतंक और मानवता दोनों एकसाथ नहीं चलेगा. आपको मानवता के साथ रहना पड़ेगा और आतंकियों का पक्ष लेकर कोई बात नहीं करनी होगी. "
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस तरह से आतंकियों ने घूमने आए पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी, उसके बाद से पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा था. पक्ष विपक्ष दोनों ओर से सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी, तो वहीं पीएम मोदी ने भी साफ कहा कि इस बार ऐसी कार्रवाई होगी कि आतंकियों की रूह कांप जाएगी. भारतीय सेना ने देर रात की कार्रवाई में आतंकवादियों के 9 कैंपों को ध्वस्त कर दिया. विपक्ष ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया और भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















