UP Politics: ओम प्रकाश राजभर से अलग राह पर बेटे अरुण, पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार से रख दी ये मांग
The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ पर सुभासपा नेता अरुण राजभर की प्रतिक्रिया आई है. जिसके बाद चर्चा हो रही है कि अरुण पिता से ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से अलग राह पर नजर आ रहे हैं.

The Kerala Story: धर्मांतरण पर आधारित और राजनीतिक विमर्श को ध्रुवीकृत करने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बीजेपी (भाजपा) शासित राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार को टैक्स फ्री कर दिया गया. वहीं, कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने फिल्म में नफरत को कथित तौर पर बढ़ावा दिये जाने को लेकर इसकी आलोचना की है. हालांकि बीते कुछ दिनों में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर उनके बेटी अरुण राजभर उनसे अलग राह पर दिख रहे हैं.
दरअसल, ‘द केरला स्टोरी’ पर अरुण राजभर ने ट्वीट कर लिखा, ""द केरल स्टोरी" गंभीर विषय है. इसे सामान्य ना लें. फ़िल्म के कुछ संवाद जैसे. "हमारे मिशन के लिए लड़कियों को करीब लाओ. उन्हें खानदान से ज़ुदा करो. जिस्मानी रिश्ते बनाओ. हो सके तो प्रेग्नेंट कर दो और जल्द से जल्द अगले मिशन के लिए हैंडओवर करो. ऐसे अनेक संवाद है जो आपको हिलाकर रख देंगे."
क्या रखी मांग?
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन पूरी फ़िल्म की सच्चाई एक संवाद में छुपी है. जब एक लड़की दहशत गर्दों से बचकर अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए कहती है की "हमारे इन हालातों के जिम्मेदार आप भी है. जिन्होंने बचपन से हमें पाश्चात्य और अन्य बाहरी संस्कार दिए. कभी भी हमें अपने धर्म के बारे में नहीं सिखाया. मुझे लगता है इस फ़िल्म को केंद्र और राज्य सरकारों को लड़कियों और महिलाओं के लिए निःशुल्क कर देना चाहिए क्योंकि ये कोई सामान्य विषय नहीं है."
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में घोषणा की, ‘‘द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री (कर मुक्त) की जाएगी.’’ उनके सूचना निदेशक ने कहा, ‘‘केरला स्टोरी को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 मई को लखनऊ में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखेंगे.' वहीं, उत्तराखंड में अधिकारियों ने कहा कि राज्य में यह फिल्म कर मुक्त की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















