रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी में सुविधाओं का संकट, निवासियों ने बिल्डर ऑफिस पर किया प्रदर्शन
निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. रोज़ाना किसी न किसी को कुत्ते काट रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 16C रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को लेकर बिल्डर ऑफिस के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बिल्डर प्रबंधन पर वादाखिलाफी, लापरवाही और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए.
निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में लिफ्ट की हालत बेहद खराब है और इसका सही तरीके से रखरखाव नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कमजोर है,सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, और सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी कम है.
निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. रोज़ाना किसी न किसी को कुत्ते काट रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
नोएडा में संगठन विस्तार की नई दिशा में कांग्रेस की समीक्षा बैठक, ब्लॉक कार्यालयों का भव्य उद्घाटन
लोगों ने बताया कि बिल्डर ने फ्लैट बुकिंग के समय जो वादे किए थे, उनमें से अधिकांश अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. सोसाइटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री तक नहीं हो पाई, जिससे निवासी मालिकाना हक से वंचित हैं. वहीं, सोसाइटी का विकास कार्य भी वर्षों बाद अधूरा पड़ा है.
बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज
निवासियों ने बताया कि जब वे अपनी समस्याएं मैनेजर को बताते हैं, तो उन्हें पुलिस बुलाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. यह व्यवहार रेडिकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा बार-बार दोहराया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. धरने के बाद निवासियों ने स्थानीय थाने में जाकर बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से बिल्डर फ्लैट मालिकों से मिलना तक गंवारा नहीं कर रहा है, जिससे समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. निवासियों ने अब प्राधिकरण से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















