नोएडा में युवती के साथ ब्लैकमेल, अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज की FIR
Noida News: कुलदीप पुत्र राजकुमार, अक्सर उनके घर आता-जाता था और उसने उनकी 19 वर्षीय बेटी से दोस्ती करना शुरू किया. दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा और आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने का मौका ढूंढ़ लिया.

नोएडा थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 19 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर एक आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब युवती ने परिजनों को ये बात बताई तो उनके भी होश उड़ गए. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के पिता ने थाना इकोटेक-3 में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका पड़ोसी, कुलदीप पुत्र राजकुमार, अक्सर उनके घर आता-जाता था और उसने उनकी 19 वर्षीय बेटी से दोस्ती करना शुरू किया. धीरे-धीरे दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा और आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने का मौका ढूंढ़ लिया. इस दौरान उसने युवती का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने 15 दिन पहले वीडियो बनाई थी, और अब वह यह वीडियो न केवल उसकी पत्नी और किराएदारों को दिखा रहा है, बल्कि अन्य लोगों को भी भेज रहा है.
युवती की सामाजिक प्रतिष्ठा को बुरी तरह नुकसान हो रहा है, और वह लगातार मानसिक तनाव से गुजर रही है. पीड़िता के परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और पुलिस से जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद जताई है.
थाना इकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिवार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद है.
उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जरूरत है ताकि समाज में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























