नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 50 लाख की ठगी, पुलिस ने शातिर ठग को दिल्ली से किया अरेस्ट
UP News: नोएडा पुलिस ने महिला को डिजिटल कर 50 लाख रुपये ठगने वाले शातिर ठग को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तर किया है. पुलिस ने 2 लाख रुपये से अधिक रकम सीज करा दिया है.

Noida Cyber Crime: देश लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की जा रही है. पैसे दोगुने और डिजिटल अरेस्ट के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए कॉल पर सावधानी संदेश भी सुनाई देता है. मगर इसके बावजूद भी लोग साइबर ठगों के झांसे में फंसकर अपनी जमा पूंजी से हाथ धो बैठते हैं. ताजा मामला में उत्तर प्रदेश नोएडा से सामने आया है. हालांकि की पुलिस की तत्परता से शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हाईटेक सिटी नोएडा साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है. यहां लोग साइबर अपराधियों के बनाये जाल में फंस कर अपनी जिंदगी भर की मेहनत से कमाई हुई जमा पूंजी गवां बैठते है. ऐसे ही एक मामले में नोएडा साइबर क्राइम पुलिस को सफलता हासिल हुई है. साइबर क्राइम पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर 50 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को दबोचा है. शातिर को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने मनी लॉड्रिंग के झूठे आरोपों की दी थी धमकी
साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में खडा सुमित पुत्र ओम प्रकाश को दिल्ली के नोर्थ थाना सिविल लाईन से गिरफ्तार किया गया है. ये साइबर ठगी में अकाउंट प्रोवाइड करवाता था. आरोपियों ने खुद को दिल्ली टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी बताकर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोपों से डरा कर घटना को अंजाम दिया था. एडीसीपी साइबर मनीषा सिंह ने बताया कि एक महिला को 99 घंटे डिजिटल अरेस्ट में रख कर धोखाधड़ी से 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले गैंग के एक शातिर सदस्य है.
पुलिस ने 2 लाख से अधिक रकम कराई फ्रीज
एडीसीपी साइबर बताया कि इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने 2 लाख 57 हजार 179 रुपए फ्रीज कराए है. जल्द ही ये पैसा पीड़िता को मिल जाएगा. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया गया कि उसने अपने सहयोगीयो के साथ मिलकर यस बैंक मे खाता खुलवाया एवं उक्त खाते मे वादिनी का धोखाधड़ी का 04 लाख रुपये ट्रांसफर होना किया गया था, जिसको आरोपी बैंक से अन्य अभियुक्तों की मदद से निकाल लिया था.
घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज
इसी प्रकार आरोपी ने अपने अन्य बैंक ऑफ बड़ोदा के खाते मे लगभग 14 लाख रुपये की निकासी की गई हैं, आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही हैं. इस मामले में एक अन्य आरोपी मोहम्मद जुनैद खान को 3 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं. घटना मे संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections 2027: यूपी विधानसभा चुनाव में किसको टिकट देगी कांग्रेस? अजय राय ने कर लिया बड़ा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















