नोएडा हत्याकांड: लव ट्राएंगल का भी मामला! सामने आया ये वीडियो, निक्की की बहन कंचन का बड़ा दावा
Nikki Bhati मामले में उसकी बहन कंचन ने विपिन भाटी को लेकर बड़ा दावा किया है. उसके दावे के अनुसार इस हत्याकांड में लव ट्राएंगल भी है.

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड में अब लव ट्राएंग का मामला सामने आ रहा है. विपिन और निक्की की 9 साल पहले शादी हुई थी. दोनों एक दूसरे के साथ थे. हर त्यौहार खुशी-खुशी मनाते थे.अब सबके मन में यह सवाल है कि फिर अचानक ऐसी कौन सी बात हो गई कि निक्की को जलाकर मार डाला गया. निक्की की बहन कंचन के बयान इस केस में लव ट्रायंगल की ओर इशारा कर रहे हैं.
वीडियो निक्की के परिवार वालों ने दिया है. यह वीडियो पिछले साल का है जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग विपिन भाटी का कॉलर पकड़ कर उसकी पिटाई कर रहे हैं. और जिस कार से उसे बाहर निकाला गया उसमें एक लड़की बैठी हुई है. परिवार का दावा है कि विपिन को दिल्ली में एक लड़की के साथ पकड़ा गया था.
निक्की भाटी से शादी के बाद भी विपिन के और महिलाओं से थे रिश्ते! 8 महीने पुरानी FIR से हुआ खुलासा
क्या बोली निक्की की बहन कंचन?
इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने कहा कि विपिन के अफेयर भी हैं. उसके सिर्फ एक लड़की से कॉन्टैक्ट नहीं हैं. बहुत सारी लड़कियों से कॉन्टैक्ट हैं. कंचन के इस बयान के मायने यह भी निकाले जा रहे हैं कि विपिन भाटी के घर में क्लेश की वजह यह भी थी.
दूसरी ओर विपिन का बेटा अपने ही पिता के कातिल होने की गवाही दे रहा है. उसने कहा- मम्मा के ऊपर पहले कुछ फिर मम्मा को चाटा मारा. फिर लाइटर से आग लगा दी. उधर, निक्की का परिवार कह रहा है कि शादी के पांच छ साल तक तो सब ठीक चल रहा था. लेकिन बीते दो-ती साल में विपिन किसी लड़की के चक्कर में आया और उसी के चलते निक्की का घर बर्बाद हो गया.
बता दें इस मामले में सभी आरोपी - सास, ससुर, जेठ और पति को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















