निक्की भाटी से शादी के बाद भी विपिन के और महिलाओं से थे रिश्ते! 8 महीने पुरानी FIR से हुआ खुलासा
निक्की भाटी हत्याकांड में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. निक्की की मौत के बाद पुलिस ने सबसे पहले उसके पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया था. अब उसको लेकर बड़ा सच सामने आया है.

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी के हत्याकांड मामले में उसके पति विपिन भाटी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दावा है कि विपिन पर पहले भी शोषण का मामला दर्ज हो चुका है. अंग्रेजी वेबसाइट एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2024 में एक महिला ने विपिन भाटी पर शोषण का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने दावा किया कि जिस महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी उसके साथ उससे विपिन का रिश्ता था. यह रिश्ता, निक्की से शादी के बावजूद भी जारी रहा.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्टूबर 2024 में गौतमुबद्धनगर जिलान्तर्गत जारचा थाने में महिला विपिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें हमला करने और शोषण संबंधी आरोप थे.यह मामला उस वक्त खुला जब निक्की और उसकी बहन ने विपिन को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था. अपनी बेगुनाही साबित करने के नाम पर विपिन ने महिला के साथ निक्की और उसकी बहन के सामने ही मार पीट की. जिसके बाद पीड़िता ने एफआईआर कराई थी.
निक्की भाटी के पांच साल के बच्चे ने सुनाई दर्दनाक कहानी, कहा- पापा ने थप्पड़ मारा और...
मौजूदा मामले की क्या है स्थिति?
दूसरी ओर निक्की भाटी से संबंधित मौजूदा मामले की बात करें तो अब तक चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें से तीन को न्यायालय ने 25 अगस्त 2025, सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया
कोर्ट ने निक्की की सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. निक्की हत्याकांड मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले आरोपी पति विपिन भाटी को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी में निक्की की सास, ससुर, जेठ और पति शामिल हैं. इस मामले में यही चार मुख्य आरोपी हैं.
निक्की की बहन की शादी, उसके जेठ रोहित से हुई थी. निक्की का एक पांच साल का बेटा भी है जो फिलहाल अपने नानी के घर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















