नेहा सिंह राठौर पर FIR कराने वाले शख्स को मिली धमकी, फोन पर कहा- बहुत नेता बन रहे हो...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने कुछ वीडियोज जारी किए थे, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान में भी हुआ था जिसके बाद उन पर लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

Neha Singh Rathore News: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को फोन कर धमकी दी गई.कवि का आरोप है मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली के नंबर से दो बार किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया.पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की.इसके बाद कहा कि बहुत नेता बन रहे हो यह ठीक नहीं है.
कवि अभय प्रताप सिंह कुर्सी रोड के रहने वाले हैं.उन्होंने बताया कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने एक मित्र के साथ कठौता चौराहे पर थे.इस बीच उनके पास एक फोन आया.ट्रू-कॉलर में बीके के नाम से नंबर शो कर रहा था.फोन रिसीव करने पर उसने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ शुरू की.बोला कि क्या जानते हो आतंकी हमले के बारे में? बहुत नेता बन रहे हो, तुम्हारे लिए ठीक नहीं है.अभय ने बताया कि उन्होंने नाम पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा.इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया.अभय ने बताया कि उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि मोबाइल नंबर दिल्ली का है.इस मामले में उन्होंने पुलिस में मौखिक शिकायत की है.जल्द ही तहरीर देंगे.
अलीगढ़ जा रहे सपा सांसद रामजी लाल सुमन हाउस अरेस्ट, धरने पर बैठे सांसद
क्या है मामला?
आपको बता दें कि अभय ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.नेहा ने आतंकी हमले को लेकर एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि इस संबंध में अभय ने मौखिक शिकायत की है.लिखित में कोई तहरीर नहीं दी है.
नेहा का पोस्ट पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी पोस्ट किया गया था. जब नेहा पर एफआईआर कराई गई तब उन्होंने एक प्रतिक्रिया में कहा था कि एक मामूली सी लड़की के खिलाफ इसलिए किया जा रहा है ताकि पहलगाम आतंकी हमले से लोगों का ध्यान हटाया जा सके.
Source: IOCL























