यूपी के मुस्लिमों से नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कर दी बड़ी अपील, पूछा- क्यों बार-बार आप...
UP News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने मुस्लिमों से कहा कि वे बार-बार क्यों ठगे जा रहे हैं.

UP Politics: बिजनौर की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होने की अपील की है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुस्लिम बार-बार क्यों ठगे जा रहे हैं. आसपा नेता ने बीजेपी सरकार पर धार्मिक प्रचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. लखनऊ पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने 2027 के चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया.
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुसलमानों से अपील की है कि वे अब उन पर भरोसा करें. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आयोजित "अस्तित्व बचाओ–भाईचारा बनाओ" प्रबुद्ध जनसम्मेलन में चंद्रशेखर ने कहा कि क्यों बार-बार ठगे जा रहे हो मियां? मेरे साथ आओ. आज वक्फ के नाम पर मुस्लिम समाज का नंबर आया है. आगे जैन, क्रिश्चियन और अन्य समाज का नंबर आएगा इसलिए आवाज उठाना सीखो.
आसपा सांसद ने ईवीएम पर उठाया सवाल
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से चुनाव कराना लोकतंत्र की पारदर्शिता और जनविश्वास के विरुद्ध है. यह व्यवस्था शासक वर्ग के षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को नियंत्रित करना है.
"दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग एवं अल्पसंख्यकों व मुस्लिमों पर बढ़ रहा अत्याचार"
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, "वर्तमान समय में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज पर होने वाले अत्याचारों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है. यह न केवल संवैधानिक मूल्यों पर आघात है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करने वाला संकट है."
इसके अलावा उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग उठाई है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के निजीकरण के कारण आरक्षण प्राप्त अवसर सीमित होते जा रहे हैं. अतः यह आवश्यक है कि प्राइवेट सेक्टर में भी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले, ताकि समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सके.
स्कूलों धार्मिक पढ़ाई पर उठाया सवाल
नगीना से लोकसभा सांसद ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 10 सालों में सरकार ने रामायण और वेदों की कार्यशाला स्कूल में शुरू करवा दी है. स्कूलों में धार्मिक प्रचार-प्रसार कितना उचित है? चंद्रशेखर ने आकाश आनंद की वापसी पर कहा कि जनता उन्हें नकार चुकी है. मजबूरी में उन्हें अंदर और बाहर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक की बकरीद पर अजीबो-गरीब मांग, पशु की जगह काटें केक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















