मुजफ्फरनगर में शातिर हथियार तस्कर गिरफ्तार, तारीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
UP News: मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो स्विगी में डिलीवरी में बॉय की आड़ में हथियारों की तस्करी करता था. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाला एक ऐसे डिलीवरी बॉय गिरफ्तार किया है जो स्विगी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते हुए अवैध हथियारों को सप्लाई करता था. पुलिस ने शख्स के पास से पुलिस ने 10 अवैध तमंचे कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
दरसअल मामला जनपद की रामराज पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक अवैध हथियार सप्लायर देखा गया है. पुलिस ने जमालपुर नहर पुलिया पर जब चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक स्लिप होने पर ये युवक गिर गया. इसके बाद पुलिस ने जब इसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 10 अवैध इंडियन मेड तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं.
स्विगी में डिलीवरी बॉय का काम करता था आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए इस शातिर हथियार सप्लायर सुधांशु ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह हरियाणा के करनाल जनपद में स्विगी डिलीवरी बॉय का नाम मात्र के लिए काम किया करता था. वह इसकी आड़ में कंट्री मेड हथियारों को सप्लाई किया करता था .जानकारी के मुताबिक ये शातिर हथियार सप्लायर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध हथियारों की सप्लाई किया करता था. अब मुजफ्फरनगर पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है जिनसे ये अवैध हथियार खरीदता था और जिन्हें ये सप्लाई किया करता था.
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक सुधांशु नाम का लड़का पकड़ा गया है जिसकी उम्र करीब 22 से 23 है. इसके पास से 10 तमंचे 315 बोर के, कारतूस, और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पूछताछ में उसने बताया कि वह स्विग्गी में काम करता है और वह करनाल हरियाणा का रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि वह ऑफ़ कंट्री मेड आर्म्स का बिग सप्लायर है. इसके खिलाफ 5 आपराधिक इतिहास भी है. इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में फार्मा सेक्टर को लेकर योगी सरकार की बड़ी पहल, 12000 करोड़ का निवेश आने का रास्ता साफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























