UP: मुज़फ्फरनगर में शादी से नाराज दो नाबालिग भाइयों ने किया जानलेवा हमला, भांजे की मौत, बहन घायल
Muzaffarnagar News: दोनों नाबालिगों ने अपराध कबूल कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बहन गुड्डी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी विजय से शादी की थी.

यूपी के मुज़फ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बहन की शादी से नाराज दो नाबालिग भाइयो ने बहन और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें भांजे अभिषेक की मौत हो गयी, जबकि बहन गुड्डी गंभीर रूप से घायल है.
मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी इलाके का है. पुलिसने दोनों नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है.
परिवार की इज्जत के लिए की वारदात
ASP सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि दोनों नाबालिगों ने अपराध कबूल कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बहन गुड्डी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी विजय से शादी की थी. इसे दोनों भाई परिवार की इज्जत पर कलंक मानते थे. इसी गुस्से में उन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
गुड्डी की हालत नाजुक, दिल्ली में इलाज जारी
हमले में गंभीर रूप से घायल गुड्डी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि गुड्डी और उनके बेटे पर हमला उस समय हुआ, जब परिवार में तनाव चरम पर था.
पुलिस की अपील- सामाजिक जागरूकता जरूरी
इस घटना के बाद पुलिस ने समाज से परिवारिक विवादों को सुलझाने और ऐसी मानसिकता के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की है. सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक दबाव और गलत धारणाओं का परिणाम हैं. अभिभावकों को बच्चों को सहनशीलता और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देनी चाहिए.
यहां बता दें कि मुज़फ्फरनगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओनर किलिंग की कई वारदातें पहले आम थीं, लेकिन कानून का डर और समाज की जागरूकता से कुछ कमी आई है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लोगों में सामाजिक जड़ता की वजह से दो परिवार अब तबाह हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























