मुजफ्फरनगर में साइबर ठगी का अड्डा ध्वस्त, लैपटॉप, फोन और 30 सिम बरामद
Muzaffarnagar News: यह गिरोह स्काई लाइन ऑफ ग्रुप इंडस्ट्रीज के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था, जो पुणे और आसपास के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर 2,500 से 5,000 रुपये की फीस वसूलता था.

यूपी के मुजफ्फरनगर में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खालापार पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. मंगलवार को की गई छापेमारी में पुलिस ने दो शातिर ठगों, आहद और जुबैद, को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में 3 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन और 30 सिम कार्ड बरामद किए गए.
यह गिरोह स्काई लाइन ऑफ ग्रुप इंडस्ट्रीज के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था, जो पुणे और आसपास के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर 2,500 से 5,000 रुपये की सिक्योरिटी फीस वसूलता था.
पुणे के युवाओं को बनाया निशाना
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन के जरिए खालापार क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें एक संगठित साइबर ठगी रैकेट का खुलासा हुआ. यह गिरोह महिलाओं को नौकरी पर रखकर पुणे और आसपास के बेरोजगार युवाओं को कॉल करवाता था. कॉल करने वाली महिलाओं को सिम कार्ड और डेटा उपलब्ध कराया जाता था, जिसके जरिए वे युवाओं को नौकरी का लालच देकर सिक्योरिटी फीस वसूलती थीं. पैसे जमा होने के बाद युवाओं का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता था, और नौकरी का कोई अता-पता नहीं रहता.
लैपटॉप, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर से 3 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन और 30 सिम कार्ड बरामद किए. एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह ने फर्जी कंपनियों के नाम पर ठगी की रकम को अपने खातों में जमा करवाया और उसका 20% कमीशन लिया. पुलिस ने तीन बैंक खातों का पता लगाया है, जिन्हें जल्द फ्रीज किया जाएगा. ठगी से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.
हजारों लोग बने शिकार, पुणे पुलिस से संपर्क
इसके साथ ही जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह हर महीने 30,000 से 40,000 लोगों को कॉल करता था, जिसमें से कई हजार लोग ठगी का शिकार हुए. यह रैकेट पुणे और आसपास के क्षेत्रों को मुख्य रूप से निशाना बनाता था. मुजफ्फरनगर पुलिस ने पुणे पुलिस से संपर्क किया है और पीड़ितों से शिकायत दर्ज करने की अपील की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















