Paras Chhabra और Shehnaaz Gill का रुका स्वयंवर, Coronavirus के डर से घर से बाहर आए सभी कंटेस्टेंट
बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की शादी के बीच आ गया है कोरोना वायरस। कोरोना वायरस के भय से कलर्स ने Mujhse Shadi Karoge की शूटिंग बंद कर दी है।

Coronavirus की वजह से बच्चों के स्कूल, मंदिर, मार्किट, मॉल सभी जगहों को बंद किया गया है। वहीं बॉलीवुड की फिल्म सिटी 31 मार्च तक के लिए बंद हो चुकी है। इसका असर तो सीधा शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की शादी में तो जरुर पड़ना था। इस शो के मेकर्स ने इस बीमारी के चलते शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स को घर वापस भेजने का फैसला कर लिया है।

चैनल में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में अब एक नई खबर सामने आई है कि मुझसे शादी करोगे की जगह अब चैनल पर बिग बॉस का रिपीट टेलिकास्ट होगा। यानी जिस समय पर मुझसे शादी करोगे प्रसारित होता था अब उसकी जगह बिग बॉस 13 प्रसारित होगा।

बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है और शो को सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता है। शो में कई कंटेस्टेंट की जोड़ी चर्चा में आई है और शो टीआरपी के लिहाज से भी एकदम हिट साबित हुआ था। मुझसे शादी करोगे के मुख्य कंटेस्टेंट शहनाज गिल और पारस छाबड़ा भी इसी शो से सुर्खियों में आए थे।

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का रिएलिटी शो मुझसे शादी करोगे को दर्शक कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से ये शो टीआरपी लिस्ट में भी कमाल नहीं दिखा पा रहा है। बिग बॉस के बाद पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का नया शो शुरू हुआ था।

दोनों के इस नए शो का नाम मुझसे शादी करोगे है। शो की थीम स्वंयवर पर आधारित है। हालांकि अभी तक शो टीआरपी की लिस्ट में कोई खास कमाल नहीं कर पाया है। इस बीच शो पर कोरोना वायरस का भी खतरा मंडरा रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















