Moradabad News: मुरादाबाद में चल रहा फर्जी डिग्री बेचने का खेल, युवक से की गई लाखों की ठगी, जांंच शुरू
UP News: हरदोई निवासी पीड़ित अमरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि चंद्र मोहन सक्सेना नाम के शख्स ने उनसे बीएमएस की डिग्री दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी की है.

मुरादाबाद में फर्जी मार्कशीट और डिग्री बेचने का संगठित खेल चल रहा है. छात्रों और अभिभावकों के भविष्य से खिलवाड़ कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले इस गोरखधंधे ने सबको चौंका दिया है. हरदोई निवासी पीड़ित अमरेंद्र शर्मा ने पुलिस और एसएसपी को दी शिकायत में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
उनका आरोप है कि चंद्र मोहन सक्सेना नाम के शख्स ने उनसे बीएमएस की डिग्री दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये, डी फार्मा की डिग्री के लिए डेढ़ लाख रुपये और एएनएम डिग्री के लिए 2 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल की. पीड़ित ने कहा कि आरोपी चंद्र मोहन सक्सेना ने कुल मिलाकर 22 लाख रुपये की ठगी की.
आरोपी ने पीड़ित से की गाली गलौज
पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उन्हें 21 तारीख को बुलाया और वहां पहले से ही संजय गोस्वामी समेत तीन चार लोग मौजूद थे. जब अमरेंद्र ने पैसे लौटाने की मांग की तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि पैसै नहीं मिलेंगे, जो करना है कर लो.
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
पीड़ित अमरेंद्र शर्मा ने कहा कि 15 दिन पहले एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए. पीड़ित अमरेंद्र शर्मा ने बताया कि, मैं हरदोई का रहने वाला हूं और मेरे साथ धोखाधड़ी नहीं बल्कि मेरे करियर के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है. कटघर पुलिस ने चंद्रमोहन सक्सेना, संजय गोस्वामी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इस फर्जी डिग्री रैकेट ने यह साबित कर दिया है कि किस तरह कुछ लोग लालच में आकर युवाओं के करियर और उनके भविष्य को बर्बाद करने से भी नहीं चूक रहे. यह मामला केवल एक पीड़ित का नहीं, बल्कि उन सैकड़ों-हजारों छात्रों का है जो डिग्री और रोजगार के लालच में ऐसे गिरोहों का शिकार हो सकते हैं.
सवाल यह है कि शिक्षा विभाग और प्रशासन की नाक के नीचे यह बड़ा खेल कैसे चल रहा था? लाखों रुपये ऐंठकर फर्जी डिग्री देने वाले लोग अब तक खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? क्या पुलिस अब सचमुच इस गिरोह पर शिकंजा कसेगी या यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















