UP Politics: पूर्व सपा विधायक हाजी रिजवान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, पुलिस ने इस मामले में की कार्रवाई
UP News: कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के वोट काटे जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के मामले मे सपा के पूर्व विधायक हाजी रिजवान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.
Moradabad News: मुरादाबाद में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के वोट काटे जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था. अब इस मामले को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर प्रदर्शन करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी रिजवान और उनके परिवार वालों पर धोखाधड़ी, चुनाव में धांधली और समुदाय विशेष को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में कुन्दरकी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सपा विधायक हाजी रिजवान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ जो धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मतदाता सूची में एक ही फोटो से दो-दो वोट बनवा दिए और झूठे आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया है. मूंढापांडे थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य शमशाद की ओर से यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
शमशाद ने बताया कि कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 360 डोमघर आंशिक की मतदाता सूची में पेज नंबर 12 और 13 पर क्रमांक संख्या 293, 319, 327, पेज नंबर 14 और 15 पर क्रमांक संख्या 346, 367, 384, पेज नंबर 24 पर क्रमांक संख्या 652 और 653 के मतदाताओं के फोटो का इस्तेमाल कर दो-दो वोट बनाए गए हैं. ऐसे ही गड़बड़ी भीकनपुर कुलवाड़ा के बूथ संख्या 362 की मतदाता सूची में भी है.
सपा नेताओं पर BLO को धमकी देने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ऐसे मतदाता जिला मुख्यालय पर मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. सपा सरकार में ऐसे मतदाताओं के अलग-अलग नामों से वोट बनवाए गए थे. आरोप है कि सपा नेताओं और फर्जी ज्ञापन देने वालों ने बीएलओ को फर्जी वोट काटने पर धमकी भी दी यह लोग सरकारी कार्य में भी बाधा डाल रहे हैं.
पूर्व विधायक हाजी रिवान का कहना है कि सात साल से अधिक समय से प्रदेश में भाजपा सरकार है. लोकसभा और विधानसभा के कई चुनाव हो चुके हैं. हर चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम होता है. मेरे पिता को मृत दर्शाकर नाम काटा जा रहा है. कई अन्य परिजनों के भी नाम काटे गए हैं. आरोप लगाने वाले से हमारा कोई लेना देना नहीं है. जांच में हकीकत सामने आ जाएगी.
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल का ने बताया कि शिकायत मिलने पर कुन्दरकी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है. जाँच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: बीकेटीसी के अंतर्गत आने वाली मंदिरों के प्रसाद की होगी जांच, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए SOP जारी