Milkipur Bypolls : मिल्कीपुर में अखिलेश यादव बोले- यह चुनाव नहीं चुनौती, लखनऊ वालों की नींद उड़ गई
उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. प्रचार के आखिरी दिन सपा चीफ अखिलेश यादव ने जनसभा की.

UP Politics: समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार, 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के पक्ष में वोट करने की अपील की.
अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं लेकिन कई लोग कपड़े पहनने से अपने आप को योगी समझ लेता है. जो सत्य के राह पे चले वही योगी होता है लेकिन जो सत्य को छुपाए वह योगी नहीं होता है. मृत्यु से बड़ा कोई सत्य नहीं होता लेकिन यह लोग मृत्यु पर भी सत्य नहीं बोल रहे हैं. हमारी सनातन परंपरा को बदनाम करने का काम इस सरकार ने किया है.
उन्होंने कहा रि अभी 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और एक यहां मिल्कीपुर में कुंभ हो रहा है और यहाँ की जनता बता रही है की वह भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को हराने जा रहे हैं. महाकुंभ में सरकार स्नान की तो गिनती बता रही है की कितने लोगों ने किया है लेकिन वह कितने लोग मरे हैं उनका आंकड़ा नहीं बता रहे हैं. मुख्यमंत्री सच्चाई नहीं बता रहे हैं वह छुपा रहे हैं. अगर सरकार से सही से काम किया होता तो लोगों की जान नहीं जाती. इन्होंने 17 घंटो बाद 30 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया लेकिन इससे कही ज्यादा मौतें हुई हैं.
'लेकिन मुख्यमंत्री सच्चाई छुपाते हैं...'
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार कह रही थी की हमने 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है लेकिन वह सही से इंतजाम नहीं कर पाए. यह चुनाव नहीं चुनौती है यह चुनाव जनता बनाम शासन होने जा रहा है ,यह चुनाव जनता बनाम सरकार होने जा रहा है ,मिल्कीपुर संदेश दूर तक जाएगा. मिल्कीपुर के परिणाम के वजह से लखनऊ वालों को नींद नहीं आ रही है ,वैसे तो जबसे वह अयोध्या हारें हैं तभी से वह सो नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने पहले यहाँ चुनाव नहीं होने दिए लेकिन जनता उसका हिसाब इनसे लेने जा रही है. मिल्कीपुर में हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है ,बीजेपी ने लोगों को सताया है. नौजवान आज न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं ,हमारे प्रत्यशी जीतने जा रहे हैं, और यह ऐतिहासिक मतों से यहाँ जीतने जा रहे हैं.
सहनवां कांड का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में हमारी बेटी के साथ अन्याय हुआ है. प्रदेश में हमारी बहन बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है ,पूरे देश में सबसे ज्यादा बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री सच्चाई छुपाते हैं.
Source: IOCL























