Milkipur Bypoll Result 2025 Highlights: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत, सपा प्रत्याशी को 61710 वोटों से हराया
Milkipur Bypoll Election Result 2025 Highlights: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधा मुकाबला था. इस सीट पर सपा से अजीत प्रसाद और बीजेपी से चंद्रभानु पासवान मैदान में थे.

Background
दिमागी बुखार पर योगी सरकार की बड़ी जीत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में दिमागी बुखार की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि “एक समय था जब दिमागी बुखार (इंसेफेलाइटिस) यूपी के कई जिलों में तबाही मचाता था, हजारों बच्चों की जान चली जाती थी लेकिन हमने इसे समाप्त करने का संकल्प लिया.” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीमारी के खात्मे के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया और सरकार बनते ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए. आज यूपी के गोरखपुर, बस्ती और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में दिमागी बुखार का प्रकोप लगभग खत्म हो चुका है.
PM मोदी ने की यूपी की तारीफ, कहा- कानून और विकास में नए अध्याय की शुरुआत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली जीत की बधाई दी और उत्तर प्रदेश की सराहना की. प्रधानमंत्री ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को “अभूतपूर्व” करार दिया और कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि हर वर्ग बीजेपी की नीतियों से संतुष्ट है. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून, विकास और सुशासन के क्षेत्र में हुए बदलावों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि एक समय यूपी की कानून व्यवस्था बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब राज्य शांति सुरक्षा और विकास की मिसाल बन चुका है.
मिल्कीपुर उपचुनाव में किसे मिले कितने वोट
मिल्कीपुर उपचुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है, इस सीट पर बीजेपी ने 61710 वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंदभानु पासवान को 146397 वोट मिले. वहीं सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 84687 वोट, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) उम्मीदवार संतोष को 5459 वोट, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राम नरेश चौधरी को 1722 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी संजय पासी को 1107 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी भोलेनाथ को 1003 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी वेद प्रकाश को 507 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार को 425 वोट, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिष्ट) की प्रत्याशी सुनीता को 363 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार कंचनलता को 286 और नोटा पर 1361 वोट पड़े.
अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली के विजय उत्सव के साथ साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली है.
मिल्कीपुर पीएम मोदी-सीएम योगी की विकासवादी राह पर चलने के लिए तैयार- दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान जीत दर्ज की है. बीजेपी की जीत पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-"मिल्कीपुर की जनता ने जातिवादी, परिवारवादी, सनातन विरोधी, माफिया को संरक्षण देने वाली, जनविरोधी एवं विकास विरोधी पार्टियों को आखिर टाटा बाय बाय कर दिया है. मिल्कीपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की विकासवादी राह पर चलने के लिए तैयार है.
टॉप हेडलाइंस

