Milkipur Bypoll Result 2025 Highlights: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत, सपा प्रत्याशी को 61710 वोटों से हराया
Milkipur Bypoll Election Result 2025 Highlights: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधा मुकाबला था. इस सीट पर सपा से अजीत प्रसाद और बीजेपी से चंद्रभानु पासवान मैदान में थे.

Background
Milkipur Upchunav Result 2025 Highlights: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने हरा दिया है. मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61710 वोटों से जीत दर्ज की है.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बीते बुधवार को हुआ था. तब 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. दरअसल, मिल्कीपुर उपचुनाव सपा और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.
इस उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे. हालांकि मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद के साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से चुने जाने के चलते विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ ही समय बाद कराये गये लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट हारी भाजपा के लिये अयोध्या जिले की ही मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपने गठबंधन की सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है.
अब इस सीट पर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद ही सपा के उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी.
दिमागी बुखार पर योगी सरकार की बड़ी जीत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में दिमागी बुखार की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि “एक समय था जब दिमागी बुखार (इंसेफेलाइटिस) यूपी के कई जिलों में तबाही मचाता था, हजारों बच्चों की जान चली जाती थी लेकिन हमने इसे समाप्त करने का संकल्प लिया.” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीमारी के खात्मे के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया और सरकार बनते ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए. आज यूपी के गोरखपुर, बस्ती और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में दिमागी बुखार का प्रकोप लगभग खत्म हो चुका है.
PM मोदी ने की यूपी की तारीफ, कहा- कानून और विकास में नए अध्याय की शुरुआत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली जीत की बधाई दी और उत्तर प्रदेश की सराहना की. प्रधानमंत्री ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को “अभूतपूर्व” करार दिया और कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि हर वर्ग बीजेपी की नीतियों से संतुष्ट है. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून, विकास और सुशासन के क्षेत्र में हुए बदलावों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि एक समय यूपी की कानून व्यवस्था बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब राज्य शांति सुरक्षा और विकास की मिसाल बन चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















