'इस बार सरकार और प्रशासन...', मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के सवाल पर बोले सपा नेता शिवपाल यादव
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने दावा किया कि महाकुंभ में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार झूठ बोल रही है, वहां व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.

Milkipur By Election Result 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज शुक्रवार (7 फरवरी) फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज यादव की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए और सरकार पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए.
यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि चुनावों में धांधली और अनियमितताएं हो रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग निष्क्रिय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां- जहां चुनाव में बेईमानी हो रही है. वहां शासन- प्रशासन के खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया. निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना चाहिए था, जो नहीं हुआ."
'दिल्ली में जीतेगी AAP'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने के दावों पर शिवपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया की. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली चुनाव हारेगी और आम आदमी पार्टी जीतेगी. चाहे वे कितनी भी धांधली कर लें. सच्चाई सबके सामने है. शिवपाल यादव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है, हर स्तर पर बेईमानी हो रही है."
इस मौके पर जब सपा के राष्ट्रीय महासचिव से मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी वहां हमेशा से मजबूत रही है और लोकसभा चुनाव भी जीती है." शिवपाल यादव ने कहा, "हर चुनाव में हमारी जीत होती रही है, लेकिन इस बार सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर धांधली हुई है."
'महाकुंभ में अव्यवस्था चरम पर'
महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "महाकुंभ में अव्यवस्था चरम पर है. सरकार लगातार झूठ बोल रही है, वहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. आम लोग परेशान हैं."
यूपी में पूर्व सपा सरकार की तारीफ करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "हमारी सरकार में दो बार कुंभ का आयोजन हुआ, लेकिन तब किसी को कोई समस्या नहीं हुई थी." उन्होंने कहा, "इस बार तो सिर्फ बजट पर खर्च किया गया है, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं किया गया."
ये भी पढ़ें: Milk सेंटर की आड़ में चल रहा था नकली दूध बनाने का गोरखधंधा, मौके से बरामद हुईं ये जानलेवा चीजें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























