मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी बोले- कुछ लोग हैं जो..
Mohan Bhagwat on Mandir Masjid: बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि मोहन भागवत का बयान आज के माहौल में बेहद अहम है.

Mohan Bhagwat Statement: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद विवाद पर दिए बयान का ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने समर्थन किया है. जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में इस तरह का बयान आना बड़ी अहमियत रखता है. कुछ लोग है जो हर मस्जिद के नीचे मंदिर तलाश कर रहे हैं.
बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष्य मे इस तरह का बयान आना बड़ी अहमियत रखता है. देश में 2-4 लोग ऐसे असामाजिक तत्व है जो देश मे घूम-घूम कर हर मस्जिद के नीचे मंदिर तलाश कर रहे है और उन्हें इतिहास का जामा पहनाकर कोर्ट कचहरी में मुकदमा दायर किए जा रहे है. खुदा भला करे कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.
मोहन भागवत के बयान का स्वागत
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन की तरह ही ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने भी मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर तलाश करना, हर मजार के नीचे शिवलिंग तलाश करना एकदम गलत है. ये देश के लिए ठीक नहीं है. इसलिए आरएसएस प्रमुख ने ये बयान देकर मुल्क के अंदर एक अच्छा माहौल पैदा किया है और अब ये सरकारों की जिम्मेदारी है कि वो सख्ती से उन लोगों पर लगाम लगाएं जो अपनी नेतागीरी को चमकाने के लिए कहीं मंदिर, मूर्ति की तलाश करवा रहे हैं.
दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिर-मस्जिद मुद्दे उठाए जाने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लोग इस तरह के मुद्दे उछालकर खुद को हिन्दुओं का नेता साबित करना चाहते हैं. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर विवाद चल रहा है तो वहीं बदायूं, जौनपुर से भी ऐसी ही खबरें आई हैं, जिससे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल खराब हुआ है.
राहुल गांधी पर FIR के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- विवाद को सुलझाना चाहिए
Source: IOCL





















