Watch: इस वजह से हुआ मथुरा रेल हादसा? सीसीटीवी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो
Mathura Train CCTV Video: मथुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात को हुए हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें मोबाइल पर ध्यान देने के कारण लोको पायलट की गलती से हादसा हो जाता है.

Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात को शकूरबस्ती (Shakur Basti) से आ रही एक ईएमयू ट्रेन (EMU Train) मथुरा जंक्शन (Mathura Juction) पर हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे के दौरान ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई थी. फिलहाल गनीमत रही कि हादसा के वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था. हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी. वहीं अब इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल ईएमयू ट्रेन के ड्राइवर कंपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से इस हादसे के पीछे की वजह का खुलासा हुआ है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि मथुरा के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उसमें सवार लोको पायलट अपनी शिफ्ट पूरी होने के बाद अपना बैग लेकर निकल जाता है. जिसके बाद एक दूसरा कर्मचारी लोकोपायलट के केबिन में घुसता है. जिसका पूरा ध्यान मोबाइल में लगा नजर आ रहा है.
वो पल जब मथुरा में प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन! CCTV फुटेज आया सामने. देखिए #Mathura #MathuraJunction #Shakurbasti #Train #TrainDerail #UpNews #UttarPradesh #AbpGanga pic.twitter.com/iDsB7MSuzH
— ABP Ganga (@AbpGanga) September 28, 2023
रेलवे कर्मी की गलती से हुआ हादसा
इसके बाद रेलवे कर्मचारी का व्यवहार पूरी तरह से लापरवाह नजर आता है. जो की बड़ी गलती करते हुए अपना बैग उतार कर ईएमयू ट्रेन के इंजन के थ्रॉटल पर रख देता है. इसके बाद एक बार फिर से वह मोबाइल में व्यस्त हो जाता है. जिसके कुछ ही देर में थ्रॉटल पर बैग रखे होने की वजह से ट्रेन चल पड़ती है और प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है. इसके बाद भी लोकोपायलट को मोबाइल में ही व्यस्त देखा जा सकता है.
5 रेल कर्मी सस्पेंड
फिलहाल रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है. वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार रेलवे ने लोको पायलट सहित 5 रेल कर्मियों को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गु्स्सा फूट पड़ा है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि ऑफिस वर्क के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इसकी लत जानलेवा हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: मेरठ पुलिस का अजब कारनामा! पहले युवक की बाइक में रखा तमंचा, फिर लिया हिरासत में, CCTV से हुआ खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























