भारत-नेपाल सीमा से सटे मदरसे में मिला ऐसा सामान, डीएम-एसपी के हाथ पांव फूले
श्रावस्ती में भारत नेपाल सीमा से महज चंद कदमों की दूरी पर भरथा रोशनगढ़ में हकीम गांव का एक मदरसा है. जहां पर सीलिंग की कार्यवाही के दौरान मदरसे से कई ऐसी संदिग्ध वस्तुयें पाई गई, जिससे हड़कंप मच गया.

UP News: श्रावस्ती में भारत नेपाल सीमा से महज चंद कदमों की दूरी पर भरथा रोशनगढ़ में हकीम गांव का एक मदरसा है. जहां पर सीलिंग की कार्यवाही के दौरान मदरसे से कई ऐसी संदिग्ध वस्तुयें पाई गई, जिससे हड़कंप मच गया. खुद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी की संदिग्ध वस्तुओ को देखकर होश उड़ गए. आखिर भारत नेपाल सीमा से जुड़े इस मदरसे में किस साजिश को अंजाम देने का काम चल रहा था. आखिर यहां पर बच्चों को कौन सी ऐसी तालीम दी जा रही थी, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल पैदा कर रहा है.
ये है मामला
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भारत नेपाल सीमा से महेज़ चंद कदम की दूरी पर संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसा से जुड़ा हुआ है, जो कहीं ना कहीं संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देता है. जब जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को इस बात का पता चला तो एसपी घनश्याम चौरसिया और एक बड़ी पुलिस फोर्स के साथ गैर मान्यता प्राप्त मदरसे में छापेमारी की. मदरसे का जैसे ही दरवाजा खुला, तो DM अजय कुमार द्विवेदी और SP घनश्याम चौरसिया के होश उड़ गए, क्योंकि मदरसे के कमरों में बहुत सारे संदिग्ध वस्तुये मौजूद थी, जो कंही ना कंही कोई बड़ी साज़िश को अंजाम देने की तरफ इशारा कर रही थी.
ये सामान बरामद
यहां पर कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुवे,कई मोबाइल बड़ी संख्या में सिम, प्रोजेक्टर और महिलाओं को यूज़ करने वाली सेनेटरी पैड बड़ी संख्या में मिली. आखिर यहां पर किस गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था या किस तरीके की तालिम दी जा रही थी.यँहा पर बच्चों को मौलाना बनाया जा रहा था या कुछ और ये अपने आप मे एक बड़ा सवाल है.
जांच की जा रही
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी बताते हैं कि मामले की जांच की जा रही है. इस मदरसे को लेकर सूचना मिली थी कि यहां पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर जांच के दौरान लैपटॉप बड़ी संख्या में मोबाइल सिम और कई इलेक्ट्रॉनिक संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं. जिन्हें सील करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























