सेना के जवानों के लिये काशी के इस शख्स ने बनाया हाईटेक जूता, हैरान करने वाली हैं खूबियां
वाराणसी के श्याम चौरसिया ने सेना के जवानों के लिये कई खूबियों वाला एक खास जूता बनाया है. यह दुश्मनों पर हमला भी कर सकता है.

वाराणसी: आपने जूतों की उपयोगिता तो कई बार देखी होगी. इस बार वाराणसी में ऐसे जूते बनाये गए हैं, जो सेना के जवानों को सुरक्षा देंगे. वाराणसी के आयरन मैन श्याम चौरसिया ने ये विशेष तरह के जूते बनाये हैं, जो दुश्मन का एलर्ट देने के साथ उस पर वार भी कर सकते हैं.
खास हैं जूते
काशी के जूते दुश्मन पर वार जबरदस्त वार भी करेंगे. ये जूते बैहद खास हैं. सीमा पार करने वाले दुश्मन पर खास नजर रखने के साथ उसके आगमन की सूचना भी देश के जवानों को देंगे. यही नहीं, यदि जवानों के पास से बंदूक कहीं दूर हो जाय तो इन जूतों में लगी गन दुश्मन पर फायर भी करेगी.
दुश्मन के इरादों को करेगा नेस्तनाबूत
आपको बता दें कि श्याम चौरसिया इससे पहले भी कई प्रयोग के सामान बना चुके हैं. इसकी कार्यशैली पर गौर करें तो इसका एक हिस्सा यदि बॉर्डर पर लगाया जाएगा और दूसरा हिस्सा जूतों में फिट होगा. यदि बॉर्डर पर कोई भी गतिविधि होती है तो ये उपकरण तुरंत एलर्ट देगा और इसके साथ ही इस उपकरण को दूर रखकर दुश्मन को ढेर भी किया जा सकता है.
गणतंत्र दिवस पर खास तोहफा गणतंत्र दिवस आने वाला है. प्रयोगकर्ता ने इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. आयरन मैन के नाम से विख्यात प्रयोगकर्ता इस उपकरण को देश के जवानों को समर्पित करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या में मंदिर की बुनियाद निर्माण पर चंपत राय ने कही बड़ी बात, कल होनी है ट्रस्ट की अहम बैठक
Source: IOCL























