'कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की कोशिश ध्वस्त...', मालेगांव ब्लास्ट पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला
Malegaon Blast Case: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मालेगांव ब्लास्ट पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त हो गई है.

महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम धमाके पर एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने सभी सात लोगों को बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले पर यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की कोशिश ध्वस्त हो गई है.
डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मालेगांव ब्लास्ट पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने लिखा- 'मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत का फ़ैसला अभिनंदनीय है. इसके साथ ही कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त हो गई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना
मौर्य ने कहा- तबक़ी केंद्र में यूपीए सरकार और महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने धतकर्म करते हुए इस ब्लास्ट के ज़रिए भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ते हुए मुख्य गुनाहगारों को पकड़ने के बजाय हिंदुओं को गिरफ़्तार कर उन पर जबरन गुनाह स्वीकर करने का दबाव डाला था.
अपनी स्थापना से ही कांग्रेस और गांधी परिवार लगातार हिंदुओं का दुश्मन रहा है. उसके निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहा है जिसकी धुरी में ही राष्ट्रवाद है और कांग्रेस को यह चुभता रहा है.
जानें- मालेगांव बम धमाके का पूरा मामला
बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में रमजान महीने में नवरात्रि से ठीक पहले 29 सितंबर 2008 को बम धमाका हो गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
इस मामले की शुरुआती जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की थी जिसके बाद साल 2011 में इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई. करीब 5 साल की जांच के बाद 2016 में NIA मे चार्जशीट दाखिल की, जिसमें अपर्याप्त सबूतों के आधार पर कुछ आरोपियों को राहत दी गई. 19 अप्रैल 2025 को अदालत में अंतिम दलीलें पूरी हुई जिसके बाद आज कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.
ट्रंप के 25% टैरिफ ऐलान पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने दी सरकार को सलाह, जानें- क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























