महोबा: महिला से सार्वजनिक शौचालय कर्मचारियों ने की बदसलूकी, नगर पालिका ने की कार्रवाई
Uttar Pradesh News: गोरखपुर से बागेश्वर धाम जा रही महिला के साथ महोबा जिला अस्पताल के बाहर सार्वजनिक शौचालय में अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बागेश्वर धाम जा रही एक महिला के साथ महोबा जिला अस्पताल परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय में अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद नगर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शौचालय में तैनात ठेकेदार के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के निवेदन पर महिला अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई .
दरअसल मामला महोबा शहर कोतवाली के जिला अस्पताल परिसर का है. जहां गोरखपुर निवासी दुर्गेश देवी महोबा बस अड्डे पर उतरीं और मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम जाने हेतु आगे की यात्रा के लिए बस का इंतजार कर रही थीं. इस दौरान वह जिला अस्पताल परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने गई. महिला ने बताया कि शौचालय में तैनात महिला और पुरुष कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जबरन लात मारकर बाहर निकालने की धमकी दी.
महिला ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
महिला का आरोप है कि वह पहले ही शुल्क अदा कर चुकी थीं, इसके बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. घटना से आहत महिला ने शहर कोतवाली पुलिस और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मामले की शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शौचालय में ठेकेदार के तैनात कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया और उनका सामान भी बाहर करवा दिया. पीड़ित महिला दुर्गेश ने आरोप लगाया कि उसके साथ अभद्रता की गई है. इसके बाद पीड़ित महिला अपनी यात्रा जारी रखते हुए बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गई.
वहीं इस मामले पर सार्वजनिक शौचालय में तैनात कर्मचारी कुलदीप मिश्रा और उसकी पत्नी कांति ने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई अभद्रता नहीं की उन पर बेवजह ही दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यहीं नहीं महिला की शिकायत पर नगर पालिका द्वारा शौचालय से हमारा सामान बाहर फेंक दिया और ताला लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 24 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, तारीख में किया गया है बड़ा बदलाव
Source: IOCL





















