Mahoba News: थाने के अंदर महिला से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, बकरी चोरी के मामले में बना रहे थे दबाव
UP News: महोबा में महिला थाने के अंदर एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.

Mahoba News: महोबा में महिला थाने के अंदर एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. बकरी चोरी के मामले में हुए विवाद पर थाने में पीड़िता को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी डंडों से पीटा गया है. पति द्वारा बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई है. महिला पुलिसकर्मियों की मारपीट से उसके सिर पर चोट है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कही है.
दरअसल, यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जकारियापुर मोहल्ले का है. जहां के निवासी वीरेंद्र प्रजापति की बकरी दो दिन पूर्व पड़ोसी जयकरन की छत पर चली गई. आरोप है कि जयकरन राजपूत ने बकरी को चुरा लिया. जिसका विरोध वीरेंद्र और उसकी पत्नी शांति ने पड़ोसी जयकरन से किया और अपनी बकरी मांगी तो वह लड़ने पर अमादा हो गया. इसी बकरी चोरी के विवाद में पड़ोसी जयकरन और उसके परिवार के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी. उसे बेहरमी से मारा पीटा गया.
दोनों पक्ष को बुलाया गया था थाने में
जब महिला ने पुलिस में शिकायत करने की बात कहीं तो उसे जान से मारने की धमकी दबंग पड़ोसी ने दें डाली. जिससे भयभीत पीड़िता थाने शिकायत करने नही पहुंच पाई. जबकि आरोप है कि आरोपी जयकरन और उसकी पत्नी ने महिला थाने जाकर घर में पड़ोसी की बकरी आने पर नुकसान करने की शिकायत की थी. जिस पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता शांति और उसके पति को थाने बुलाया था. जहां उसने बकरी चोरी करने की बात बताई मगर आरोप है कि पुलिस ने मामले में राजीनामा बनाने का दवाब डाला. जिस पर महिला ने बकरी चोरी पर कार्यवाही करने की मांग की.
पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती
पीड़ित महिला का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों ने उल्टा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पैसे लेकर पुलिस ने उसे थाने के अंदर बेरहमी मारा पीटा है. उसके पति ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी. इस मारपीट से महिला के सिर पर चोट आई है. जिसे अचेत अवस्था में पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया. पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. जबकि पुलिस की मारपीट से घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है.
इस मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि जयकरन की पत्नी ने महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके मकान में पड़ोसी वीरेंद्र की बकरी मकान में घुसकर नुकसान किया जाता है इस शिकायत पर दोनो पक्षों को बुलाकर समझाया गया था जिसके बाद थाने से घर जातें समय वीरेंद्र की पत्नी शांति रास्ते में गिरकर घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाने में पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने की बात सामने नहीं आई है. फिर भी जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या से नया सियासी संदेश दे गए अखिलेश यादव, BJP के लिए कर दिया बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















