Maharajganj News: पति बना हैवान, टाइल्स काटने वाली मशीन से गर्भवती पत्नी का गला काटकर हत्या
Maharajganj Murder: आरोपी पति अजय टाइल्स काटने का काम करता था. शादी के बाद से ही पति और ससुरालवाले पूनम को दहेज के लिए परेशान करते थे और मारपीट किया करते थे.

Maharajganj Wife Murder: यूपी के महराजगंज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां दहेजलोभी पति ने टाइल काटने वाले ग्राइंडर से गर्भवती पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी. हैवान पति ने उसका एक हाथ भी काटकर अलग कर दिया. मृतका के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस ने आरोपी पति समेत चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मृतका की मां ने सुसरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
महराजगंज जिले के पनियरा थानाक्षेत्र के खुटहां गांव में मंगलवार की सुबह गर्भवती महिला पूनम की ससुराल में खून से लथपथ लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच में ग्राइंडर मशीन से हत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पति, सास कमलावती, बहन और पड़ोस की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
दहेज के लिए प्रताड़ित करता था आरोपी पति
महाराजगंज के सिसवा बाजार के ग्राम गौरा दुबे मंदिर टोला की रहने वाले विनोद पासवान की बेटी पूनम की 7 मई 2023 को अजय पासवान से शादी हुई थी. अजय टाइल्स काटने का काम करता था. शादी के बाद से ही पति और ससुरालवाले पूनम को दहेज के लिए परेशान करते थे और मारपीट किया करते थे. मृतका की मां अनारकली ने बताया कि 17 जून की रात को भी ससुराल वालों ने मारपीट कर पूनम को घर से निकाल दिया था. जिसके बाद उनकी बेटी ने वीडियो कॉल कर उन्हें सारी बात बताई थी. और कहा था कि वो उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

अनारकली ने तहरीर में कहा कि, उन्होंने बेटी के ससुरालवालों को मिन्नतें करते हुए कहा कि वे बाइक खरीदकर दे देंगी और इसके लिए पिता से बात करेंगी. जिसके बाद पूनम घर के अंदर चली गई. लेकिन फिर ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि अजय और उसके परिजन मोटर साइकिल के लिए पूनम से मारपीट करते थे. अगले दिन सुबह अजय की मां ने ग्राम प्रधान को बताया कि उसकी बहू अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
ग्रामीणों ने का कहना है कि आरोपी अजय का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसे लेकर भी पति-पत्नी में विवाद होता था. अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने कहा कि पनियरा थानाक्षेत्र के खुटहां गांव में एक विवाहिता की सुसराल में लाश मिली है. उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही है. मायके वालों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















